आपके बॉडी पार्ट्स कब डरते हैं?

01 Jul 2024

कभी-कभी हमारे बॉडी पार्ट्स डर जाते हैं, जिसकी वजह से अपने आप प्रतिक्रिया करने लगते है। आईए जानते हैं, ऐसा कब होता है।

गुर्दे (Kidney): गुर्दे उस वक्त हमेशा खौफ में होते हैं, जब आप 24 घंटे में 10 गिलास से कम पानी पीते हैं।

फेफड़े (Lungs): जब धुआं और धूल से भरपूर हवा में सांस लेते हैं, उस वक्त फेफड़े को काफी तकलीफ होती है।

दिमाग (Brain): दिनभर नेगेटिव सोचने से दिमाग काफी दुखी होता है, इसलिए पॉजिटिव सोचनें का प्रयास करें।

पेट (Stomatch): सुबह का नाश्ता नहीं करने पर पेट डरा हुआ रहता है, इसलिए सुबह का नाश्ता समय पर करने का प्रयास करें।

बड़ी आंत (Large intestine): तली हुई चीजें या मसालेदार चीजें खाने से बड़ी आंत काफी तकलीफ में होती है। इससे बचने के लिए ऐसी चीजें खाने से बचें।

आंखें (Eyes): आंखें उस वक्त आपकी डर जाती हैं, जब आप अंधेरे में मोबाइल और कंप्यूटर पर तेज रोशनी में काम करते हैं।