29 Apr 2024
फोटो क्रेडिट: (Google)
हर महिला की चाहत होती है कि वो सुंदर दिखें। लेकिन तमाम महंगे प्रोडेक्ट्स के इस्तेमाल के बाद भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है।
ऐसे में हम यहां बिना मेकअप सुंदर दिखने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिसे इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं इनके घरेलू उपाय...
सबसे पहले सुबह उठते ही अपने फेस को अच्छी तरह साफ करें। लेकिन एक बात का जरूर ध्यान दें, जिस साबुन से आप स्नान करते है उसे फेस वॉश ना करें।
इसके बाद अपने चेहरे पर गुलाब जल लगाए। इससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी और त्वचा की चमक भी बनी रहेगी।
इसके साथ ही आप स्किन के दाग-धब्बों को दूर भागना चाहती हैं, तो एक कटोरी में गुलाब जल लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद इसमें थोड़ा ग्लिसरीन डालें और अब इसे अच्छे मिला लें।
इसके बाद इसे किसी बॉटल में डालकर फ्रिज में रख दें और इसे लगाने से आपको चेहरे के काले दाग-धब्बों से छुटकारा मिल सकता हैं।
अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई है, तो आप सुबह उठकर नारियल तेल भी लगा सकती हैं। इससे आपकी त्वचा की नमी बरकार रहेगी।