09 Jul 2024
फोटो क्रेडिट: (Google)
बारिश के मौसम में अक्सर कई तरह की स्किन समस्याएं हो जाती है। इस मौसम में सबसे ज्यादा खुजली, स्किन इंफेक्शन जैसी दिक्कतें आती हैं।
बारिश के पानी में सबसे ज्यादा पैर चपेट में आते हैं और इससे बैक्टीरिया, कवक पैरों को ही अपना शिकार बनाते हैं।
ऐसे में अगर आप भी मानसून के वक्त पैरों की खुजली से परेशान हो जाते हैं। तो आप ये घरेलू नुस्खा अपना सकते हैं।
पैरों की खुजली दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप आधी बाट गर्म पानी में एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
इसके बाद इसमें अपने पैरों को डुबोकर करीब 15 मिनट तक रखें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
नारियल का तेल लगाना भी खुजली के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इसमें भी एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जो खुजली से राहत दिलाने में मदद करते हैं।
इसका इस्तेमाल करने के लिए आप नारियल तेल को थोड़ा गर्म कर लें और उसे अपने पैरों की खुजली वाली जगर पर लगाएं। इससे आपको खुजली कम करने में मदद मिलेगी।