घर पर पाएं पार्लर जैसा ग्लोइंग स्किन, फॉलो करें ये 5 स्टेप्स

04 May 2024

फोटो क्रेडिट: (Google)

हर महिलाएं अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कई तरह के फेशियल का सहारा लेती हैं। महीने में कम से कम एक बार फेशियल करवाना स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है।

लेकिन पार्लर में हर महीने फेशियल करवाने से काफी पैसे खर्च हो जाते है। ऐसे में हम आपको बिना पार्लर में पैसे खर्च किए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिसे आप इस्तेमाल करके अपने चेहरे को चमकदार बना सकती हैं। आइए जानते हैं...

स्टेप-1: फेशियल करने से पहले अपने चेहरे और गर्दन को अच्छी से वॉश कर लें। आप चाहे, तो दूध से भी अपने चेहरे को साफ कर सकती हैं।

स्टेप-2: चेहरे को साफ करने के बाद गर्म पानी से भाप लें। इससे आपके पोर्स ओपन जाएंगे और चेहरे पर चमक भी बरकार रहेगी।

स्टेप-3: चेहरे की डेड स्किन को हटाने के लिए एक चम्मच नींबू के छिलके में बेकिंग सोडा और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इससे अपने चेहरे पर स्क्रब करें। इसके बाद करीब 2-5 मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरे को गीले कपड़े से साफ कर लें।

स्टेप-4: आप अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए डी-टैन पैक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं और करीब 10-15 मिनट बाद धो सें।

स्टेप-5: इन सबके बाद चेहरे पर फेस मास्क लगाएं। इसके लिए नीम की पत्तियां, केला, खीरा और दही को बाउल में डालकर एक पेस्ट तैयार लें और अपने चेहरे पर लगाएं। अब इस पेस्ट को 20-30 मिनट लगाकर छोड़ दे और फिर गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।