पसीने की दुर्गंध दूर करने का रामबाण तरीका

03 Jul 2024

बारिश के दिनों में पसीना ज्यादा आता है और यह जल्दी सूखता भी नहीं है। इस वजह से पसीने से दुर्गंध भी ज्यादा आती है।

लेकिन कुछ बातों को अमल में लाया जाए तो बारिश के मौसम में पसीने की दुर्गंध को आसानी से दूर किया जा सकता है।

पसीने की दुर्गंध से निजात पाने के लिए डियोड्रेंट और परफ्यूम का इस्तेमाल कम मात्रा में करें।

परफ्यूम या डियोड्रेंट का इस्तेमाल सीधे त्वचा पर ना करें, इससे शरीर के रोमछिद्र बंद हो सकते हैं।

पसीने की दुर्गंध को दूर भगाने के लिए रात में नहाने के पानी में संतरे के छिलके, गुलाब या चमेली के पत्ते भिगोएं। सुबह के समय इस पानी से नहाएं। दिन में कम से कम दो बार जरूर नहाएं।

एक बाल्टी में नीम के पत्ते रात को भिगो दें और उसी पानी से नहाएं। नीम एंटीसेप्टिक होने के साथ-साथ दुर्गंधनाशक भी होती है। नीमयुक्त साबुन से नहाना भी फायदेमंद हो सकता है।

पसीना पोंछने और चेहरा साफ करने के लिए टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।