अंडे का ये कंडीश्नर लौटाएगा बालों की खोई चमक, ऐसे बनाएं

05 Jul 2024

बालों में रूखापन, झड़ना और फ्रीज़ी होना आजकल आम समस्या हो चुकी है। बारिश के मौसम में बालों का टेक्स्चर बदल जाता है।

नमी होने के कारण मॉनसून में बाल झड़ते हैं और फ्रीजी हो जाते हैं। ऐसे में घर पर ही आप आसान कंडीश्नर बनाकर बालों में लगा सकते हैं।

ये कंडीश्नर सिर्फ 1 अंडे से बन जाता है। इसस लगाने से बालों का रूखापन और फ्रीजीनेस खत्म होती है और खोई चमक वापस आती है।

इसे बनाने के लिए एक बॉउल में अंडे को फोड़कर, उसमें 2-3 बूंद नींबू का रस और कोई भी हेयर ऑयल मिलाएं। एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं।

इस मास्क को बालों में 1 या 1/2 घंटे के लिए लगाकर छोड़ें। बाद में शैम्पू से बाल धोएं और टॉवल ड्राय कर लें। नॉर्मल तरीके से बाल सुखाएं।

इससे बालों में खोई हुई शाइन वापस आएगी और बाल हेल्दी व चमकदार लगेंगे। ये मास्क हफ्ते में 1 बार लगा सकते हैं।

अंडे में प्रोटीन, विटामिन और बायोटीन जैसे पोषण तत्व होते हैं जो बालों को जड़ों से मजबूत करते हैं। ये बालों के रूखेपन को भी खत्म करता है।