07 Jul 2024
फोटो क्रेडिट: (Google)
बारिश के मौसम में स्किन पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे चेहरे पर चिपचिपापन और इचिंग प्रॉब्लम हो जाती है।
जिससे स्किन रुखी और बेजान होने लगती है। ऐसे में अगर आपकी भी स्किन सेंसेटिव है, तो इससे परेशानियां बढ़ सकती हैं।
मानसून में स्किन में खुजली व इरिटेशन की समस्या होना बेहद आम बात है। लेकिन अपनी सेंसेटिव स्किन हाइड्रेट करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे इस्तेमाल के लिए आप एलोवेरा के पत्ते को तोड़कर उसका फ्रेश जेल बना लें। अब इसे सीधे स्किन पर लगाकर 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से साफ कर लें।
इसके अलावा सेंसेटिव स्किन के लिए नीम का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। इसके लिए आप नीम के पत्ते को अच्छी तरह से धोकर पानी में उबालें। फिर इस पानी को ठंडा होने दें।
आप इस पानी को छानकर अपने स्किन को वॉश कर सकती हैं। अगर आप चाहें, तो नीम के तेल को कैरियर ऑयल में मिक्स करके भी स्किन पर लगा सकती हैं।
मानसून में सेंसेटिव स्किन का ख्याल रखने के लिए ग्रीन टी बेहद फायदेमंद होती है। इसे फेस पर लगाने के लिए एक कप ग्रीन टी बनाएं और उसे ठंडा होने दें।
अब कॉटन पैड की मदद से इसे आप चेहरे पर अप्लाई करें या इसे स्प्रे बोतल में डालकर इससे स्प्रे करें। आप इसे हर दिन टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।