02 Jul 2024
फोटो क्रेडिट: (Google)
गर्मी हो या सर्दी अक्सर ड्राई लिप्स की प्रॉब्लम देखने को मिलती है। इससे होंठ बेजान, रूखे और खूबसूरती भी कम हो जाती है।
ऐसे में आज हम आपको एक टिप्स बताने जा रहे हैं। जिससे आप अपने होंठ की खोई रंगत को वापस ला सकती हैं, तो आइए जानते हैं...
होंठ को मुलायम बनाएं रखने के लिए चुकंदर काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए आप चुकंदर का एक छोटा टुकड़ा लें। इसमें पीसी हुई चीनी मिक्स करें और इससे अपने होंठों की स्क्रबिंग करें और कुछ देर बाद धो लें।
इसके अलावा कॉफी पाउडर स्किन को एक्सफोलिएट करने में बेहद असरदार है। इसके लिए एक छोटा चम्मच कॉफी पाउडर लें और थोड़ा-सा शुगर का पाउडर और कुछ बूंद नारियल का तेल मिलाएं और अपने होंठ पर लगाएं।
इसके बाद एक चम्मच शहद लें और उसमें नारियल तेल और चीनी पाउडर डालें। इससे एक पेस्ट तैयार करें। फिर हल्के हाथों से अपने लिप्स को स्क्रब करें और थोड़ी देर धो लें। ध्यान दें, धोने के बाद लिप्स पर बाम लगाना न भूलें।
खीरा भी होंठो को खूबसूरत बनाने में मदद करता है। इसके लिए आधा खीरा लें और उसे छीलकर मोटे-मोटे टुकड़ों में काट लें और मिक्सी से पीस लें। इस पेस्ट को अपने होंठों पर लगाएं।
इसके अलावा गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बनाएं और उसमें बादाम पाउडर डालें। साथ ही पीसी हुई चीनी डालकर एक पेस्ट तैयार करें और उसमें दूध भी मिक्स। इसे होंठों पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें। फिर धो लें।