खीरे से बनाएं हेयर मास्क, बाल होंगे सुन्दर और चमकदार

27 Jun 2024

फोटो क्रेडिट: (Google)

गर्मियों खीरे का सेवन करना शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है। लेकिन खीरा बालों के लिए भी काफी लाभदायक साबित होता है।

खीरे के हेयर मास्क से आप डैंड्रफ से लेकर ड्राई स्कैल्प, हेयर फॉल जैसी कई समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं।

खीरे और नींबू का हेयर मास्क बनाने के लिए खीरे को कद्दूकस कर लें और उसका रस निकाल लें। अब आधा कप खीरे के रस में दो चम्मच के बराबर नींबू का रस मिक्स करें।

इसके बाद इसे अपने बालों पर अच्छे से अप्लाई करें। करीब 30 मिनट बाद अपने बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। इस हेयर मास्क को धोने के लिए शैंपू का इस्तेमाल ना करें।

खीरे और शहद का हेयर मास्क बनाने के लिए खीरे को पीसकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में बालों की लंबाई के हिसाब से एक से दो चम्मच शहद मिला लें।

फिर इसे अपने पूरे बालों पर अप्लाई करें और लगभग 20 मिनट बालों को शैंपू से धो लें। इससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है।

खीरे और दही का हेयर मास्क बालों के डैंड्रफ को कम करने में काफी फायदेमंद होता है। इसके मास्क को बनाने के लिए एक कप खीरे के रस में 3-4 चम्मच दही मिलाएं।

अब अपने बालों की जड़ों में लगाएं। इस पेस्ट को हफ्ते में दो से तीन बार अप्लाई करें। खीरे से बने हेयर मास्क लगाने से बालों की खूबसूरती और लंबाई भी बढ़ती है।