28 Jun 2024
फोटो क्रेडिट: (Google)
अक्सर देखा जाता है कि बच्चों के बालों में जुए हो जाते हैं। लेकिन बालों में गंदगी, संक्रमण या पॉल्यूशन की वजह से ये समस्याएं हो जाती है।
ऐसे में आज हम आपको जुआ गायब करने का एक खास तेल बताने जा रहे हैं। जिससे आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं।
जुओं के भगाने वाला तेल बनाने के लिए आप एक बाउल में नारियल का तेल लें। उसमें नीम का तेल, टी-ट्री ऑयल, लैवेंडर ऑयल, कपूर और पिपरमिंट ऑयल डालें।
अब इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों और लेंथ पर लगाएं। आप इस तेल को किसी कांच की शीशी में स्टोर करके रख सकती हैं और इसे 10 दिन तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे लगान के लिए सबसे पहले बालों को अच्छे से कंघी करें। ताकि बाल उलझे हुए न रहें। फिर तैयार तेल को उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर लगाएं और फिर हल्के हाथों से मालिश करें।
इस तेल को लगाने के बाद कम से कम 2-3 घंटे या रात भर के लिए छोड़ दें। इसके बाद अगले दिन सिर को हल्के शैंपू और गुनगुने पानी से धो लें।