27 May 2024
फोटो क्रेडिट: (Google)
काले होंठ होने की वजह से लोग अक्सर काफी परेशान रहते हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए वो कई तरह के उपाय अजमाते हैं।
लेकिन इसके बावजूद भी कोई असर नहीं दिखता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे। जिसे आप अप्लाई कर सकते हैं।
होंठ के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए हल्दी काफी बेहतरीन ऑप्शन है। इसके लिए आप एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर लें। उसमें 1 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और फिर इस पेस्ट को अपने होंठ पर लगाएं।
इसके अलावा होंठों पर नींबू का रस लगाना भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। ऐसा करने से होंठों का कालापन दूर होगा और आपको दूसरों के सामने शर्मिंदा भी नहीं होना पड़ेगा।
होठों के कालेपन को दूर भगाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे रोजना अपने होंठ पर लगाएं। ये आपके होंठ को हाइड्रेट रखने में मदद करेगा और काले होंठों से छुटकारा भी दिलाएगा।
अपने होठों को गुलाबी बनाने के लिए आप गुलाब जल के साथ ग्लिसरीन मिक्स करके लगा सकते हैं। इससे कालेपन से छुटकारा मिलेगा और होंठ भी गुलाबी हो जाएंगे।
इसके साथ ही आप अपने होठों पर नारियल का तेल भी लगा सकते हैं। यह होंठो को मॉइश्चराइज रखने में मदद करेगा है और आपके होंठो को चमकदार भी बनाएगा।