05 Jul 2024
फोटो क्रेडिट: (Google)
बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां और त्वचा का ढीलापन होना एक आम बात है, लेकिन कई बार ये सारी चीजें हमारे गलत खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से भी होती है।
ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिससे आप अपनी त्वचा में कसाव ला सकती हैं, तो आइए जानते हैं वो घरेलू नुस्खे...
बेसन और दही का फेस पैक लगाने से त्वचा को टाइट करने के साथ-साथ उसमें नमी भी आती है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा चम्मच बेसन लें और उसमें दो चम्मच दही मिक्स करें ।
इस मिश्रण को अपने चेहरे से लेकर गर्दन लगाएं। फिर करीब 15-20 मिनट के बाद अपने फेस को पानी से धो लें। इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।
शहद और अंडा त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इससे त्वचा मुलायम और मॉइस्चराइज रहती है।
इस पैक को बनाने के लिए एक अंडा लें और उसके सफेद हिस्से को एक चम्मच की मदद से शहद में मिक्स करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।
खीरा और एलोवेरा का फेस पैक बनाने के लिए एक खीरे को पीसकर उसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर करीब 20 मिनट लगाकर रखें और फिर पानी से धो लें।