19 Jul 2024
फोटो क्रेडिट: (Google)
नीम के पत्ते हेल्थ से लेकर बालों, स्कीन के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। जो कई तरह के संक्रमण से बचाते हैं।
नीम से स्किन इन्फेक्शन को दूर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने से पिंपल्स और दाद से छुटकारा मिल सकता है। नीम के पत्तों को पीसकर गुलाब जल के साथ मिलाकर मिक्स करें और अपने फेस पर लगाएं।
अगर ऑयली स्किन से काफी परेशान हो गए हैं, तो नीम की पत्तियों के पेस्ट में एक चम्मच दही मिलाकर अपने फेस पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें।
इसमें कई एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जो रूखी और ऑयली स्किन को मुलायम और ऑयल फ्री रखने में काफी मददगार होती है।
इसके अलावा नीम की पत्तियों में एक चम्मच नारियल का तेल और उसमें आधा छोटा चम्मच हल्दी डाल दें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखें और फिर पानी से धो लें।
पिंपल्स को हटाने के लिए आप नीम की पत्ती में नींबू और गुलाब जल मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने के बाद फेस पर मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।
नीम के पत्ते विटामिन-सी, कारोटिनोयड्स और एलडेहाइड्स होते हैं जो स्किन को हमेशा जवां बनाए रखने में लाभदायक साबित होते हैं।