Healthy and Tasty dishes

गर्मियों में तले-भुने को छोड़ बनाएं हेल्दी और टेस्टी डिश

Haribhoomi

26 May 2024

फोटो क्रेडिट: (Google)

Healthy and Tasty Dishes

गर्मियों में बहुत तीखा और मसालेदार खाने से पाचन संबंधी परेशानियों की बढ़ सकती हैं।

Healthy and Tasty Dishes

ऐसे में आज हम कुछ टेस्टी और हेल्दी डिश बताने जा रहे हैं जिसे आप गर्मियों में ट्राई कर सकते हैं।

Healthy and Tasty Dishes

ढोकला बहुत ही हेल्दी फूड माना जाता है। यह फर्मेंटेड चावल और बेसन से बना हुआ एक टेस्टी डिश होता है।

Healthy and Tasty Dishes

इसे चने की दाल से भी बनाया जाता है। इसे बनाने में बहुत ज्यादा चीजों का इस्तेमाल नहीं होता है। ऐसे में आप इसे बनाकर तीखी हरी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।

 Healthy and Tasty Dishes

गर्मियों में गुलाब जामुन या अन्य मिठाईयां खाने से पेट में जलन हो सकती है। ऐसे में मोदक एक सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप मीठे में सर्व कर सकते हैं।

Healthy and Tasty Dishes

गर्मियों के लिए स्नैक्स का हेल्दी ऑप्शन फाफड़ा है। बेसन से बनी इस रेसिपी को तली हुई हरी मिर्च के साथ आप एन्जॉय कर सकते हैं।

 Healthy and Tasty Dishes

मटर कुलचा पंजाब और दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड्स में से एक है। इसे बनाना भी बेहद आसान है। ऐसे में आप बिना मासाले के साथ इसे नाश्ते से लेकर डिनर में भी बना सकते हैं।