लीची के बीज से बनाएं हेयर पैक, मिलेगा बालों की समस्या से छुटकारा

26 Jun 2024

फोटो क्रेडिट: (Google)

गर्मियों में लीची मिलने वाला भरमान फल है और इसका सेवन भी खूब किया जाता है।

लेकिन अक्सर लोग इसका गूदा खाकर बीज फेंक देते है। मगर लीची का बीज बालों और स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है।

लीची के बीज का हेयर पैक बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले लीची के बीजों को अच्छी तरह धोकर उसे सूखा लें।

इसके बाद सूखे हुए बीजों को मिक्सी में डालकर पाउडर बना लें। अब के लीची के बीजों के पाउडर को एक कटोरी डालें और उसमें नारियल का तेल मिलाएं।

साथ ही इसमें दही और शहद भी मिक्स करें। इन सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब लीची के बीजों से बने हेयर पैक को अपने बालों की जड़ों से में लगाएं।

बालों को ढकने के लिए शॉवर कैप का इस्तेमाल करें, ताकि हेयर पैक सूख ना जाए। हेयर पैक को कम से कम 40 मिनट तक लगाकर रखें।

इसके बाद माइल्‍ड शैंपू से बालों को धो लें और करीब इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। इससे बालों की ग्रोथ, डैंड्रफ, खुजली जैसी समस्या से निजात मिल सकता है।