22 Apr 2024
फोटो क्रेडिट: (Google)
कुछ कपड़े ऐसे होते है जिनसे लोगों को काफी लगाव होता है और पुराने होने बावजूद उसे बाहर नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप आउट डेटेड कपड़े से स्टाइलिश ड्रेस बना सकती हैं। तो आइए जानते हैं...
अगर आपकी कोई कुर्ती पुरानी हो गई या फिटिंग सही नहीं है तो आप उससे ब्लाउज बनवा सकती हैं।
इसके साथ ही अगर कोई सूट आपको टाइट हो रहा है, तो उसमें साइड चेन लगवाकर उसे रियूज कर सकती हैं।
अगर आपकी कुर्ती में नीचे बॉर्डर है, तो उस बॉर्डर से आप ड्रेस या साड़ी के लिए बेल्ट बनवा सकती हैं।
कर्वी फीगर पर बेल्ट काफी अच्छा लगता है और इससे आपका फैट भी छिपा रहता है। वैसे इस बॉर्डर को आप ब्लाउज की स्लीव में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
पुराने सूट के दुपट्टे को भी कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आप एक नई स्टाइलिश कुर्ती बनवा सकती हैं और गर्मियों के लिए श्रग भी बनवा सकती हैं, जो स्टाइलिश लुक के साथ धूप से भी बचाता है।