19 Apr 2024
फोटो क्रेडिट: (Google)
इन दिनों गर्मी का मौसम चल रहा हैं। ऐसे में चिल्लाती धूप और गर्मी की वजह से बालों पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है।
लेकिन भागदौड़ की जिंदगी में हम अपने बालों का बिल्कुल ध्यान नहीं रख पाते हैं। जिससे हमारे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं।
ऐसे में हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप बालों को घने और मजबूत बना सकते हैं।
अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं, तो आप अपने बालों को स्टोल, कैप या छतरी से कवर ज़रूर करें। इससे आपके बाल डैमज कम होंगे।
इसके साथ ही बालों को थोड़े-थोड़े दिन पर ट्रिम करवाते रहे। इससे दोमुंहे बालों की समस्या दूर होगी और आपके बालों में ग्रोथ बढ़ेगी।
गर्मी के मौसम में आपके पसीना की वजह से बालों पर गंदगी जम जाती है। ऐसे में बालों को साफ रखना बेहद ज़रूरी है।
खासतौर पर जिन लोगों के बाल बहुत ज्यादा ऑयली होते हैं या जिन्हें पसीना ज्यादा आता है। उन्हें स्कैल्प को साफ रखने के लिए बालों को समय-समय पर धोना चाहिए।