इन तरीकों से बालों में सजाएं गजरा, मिलेगी खूब तारीफ!

25 Jul 2024

अक्सर महिलाओं को शृंगार करना बहुत पसंद आता है। बालों को खूबसूरती से स्टाइल करने के लिए गजरा लगाया जाता है जो सोलह शृंगार में भी शामिल है।

अगर आप अपने लुक को डिफरेंट रखना चाहती है तो ऐसे में यहां बताए गए गजरा हेयर स्टाइल जरूर ट्राय करें। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

क्लासिक राउंड बन- फूलों से बने गजरे को बालों के बन के ऊपर राउंड शेप में बांधें। ये सबसे बेस्ट और सिंपल तरीका है जो बेहद अच्छा लगता है।

साइड लो बन गजरा- ये हेयर स्टाइल आज कल काफी ट्रेंड में है। बन के नीचे की तरफ कलियों का गजरा बांधा जाता है। ये साड़ी और सूट पर बहुत अच्छा लगता है।

हाफ मून गजरा- पीछे की ओर क्लच किए गए आधे खुले बालों पर गजरे को हाफ मून स्टाइल में बांधें। ये बहुत नया और ट्रेंडी लुक देता है।

चोटी गजरा हेयर स्टाइल- ये स्टाइल काफी डिमांड में है। इसे आप प्लीटेड चोटी के साथ 2-3 लेयर में लटकन के शेप में बांधें।

अगर आप बालों में गजरा नहीं लगाना चाहतीं, तो इन्हें आर्टिफिशियल फूलों की क्लिप या बटरफ्लाई क्लिप से भी सजा सकती हैं।