Bihar Politics: अमित शाह के बिहार जाति सर्वेक्षण के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, बोले- हमारे पास वैज्ञानिक डेटा...

Bihar Politics: अमित शाह के बिहार जाति सर्वेक्षण के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, बोले- हमारे पास वैज्ञानिक डेटा...
X
Bihar Caste Survey: गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम में कहा था कि बिहार जाति सर्वेक्षण में यादव और मुस्लिम आबादी की संख्या बढ़ा दी गई है। अब अमित शाह के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है।

Bihar Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिन रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पताही में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश की महागठबंधन सरकार ने ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ के तहत बिहार जाति सर्वेक्षण में यादवों और मुसलमानों की आबादी बढ़ा दी। अब गृह मंत्री के बयान पर सियासत शुरू हो गई है। अमित शाह के बयान का अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के पास आधार क्या है? वे किस आधार पर कह रहे हैं कि जनगणना में किसी जाति का आंकड़ा घटाया गया।

तेजस्वी ने कही ये बात

पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए जाति आधारित सर्वे पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा वे (अमित शाह) कह रहे हैं कि पिछड़ों और अति पिछड़ों की संख्या कम हो गई है और यादवों की संख्या बढ़ गई है। क्या यादव पिछड़े नहीं हैं? वे किस आधार पर कह रहे हैं कि क्या बढ़ाया या घटाया गया है? तेजस्वी यादव ने कहा हमारे पास वैज्ञानिक डेटा है। उनके पास इसका समर्थन करने का आधार होना चाहिए। वे ऐसा किस आधार पर कह रहे हैं? अगर बढ़ाना होता तो नीतीश कुमार कुर्मी समाज से हैं, तो कुर्मी समाज का बढ़ा दिया गया होता।

सुशील मोदी ने गृह मंत्री के बयान को सही ठहराया

बिहार में जाति आधारित सर्वे पर अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान को बीजेपी नेता सुशील मोदी ने सही ठहराया है। सुशील मोदी ने कहा कि गृह मंत्री ने सही कहा है कि यादव और मुसलमानों की संख्या बढ़ी है। 1931 में जाति आधारित जनगणना हुई थी तो उस वक्त 12.7% बिहार में यादवों की आबादी थी, अब उनकी आबादी बढ़कर 14.3% हो गई है। उन्होंने कहा 1931 में बिहार में मुसलमानों की आबादी 14.6% थी जो बढ़कर 17.7% हो गई है। इसलिए लालू यादव के दबाव में विशेष जातियों की संख्या बढ़ाई गई और अत्यंत पिछड़ापन आपके द्वारा प्रस्तुत 36% से अधिक है।

ये भी पढ़ें:- Uttarakhand: केदारनाथ धाम में राहुल गांधी के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story