Bihar Politics: अमित शाह के बिहार जाति सर्वेक्षण के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, बोले- हमारे पास वैज्ञानिक डेटा...

Bihar Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिन रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पताही में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश की महागठबंधन सरकार ने ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ के तहत बिहार जाति सर्वेक्षण में यादवों और मुसलमानों की आबादी बढ़ा दी। अब गृह मंत्री के बयान पर सियासत शुरू हो गई है। अमित शाह के बयान का अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के पास आधार क्या है? वे किस आधार पर कह रहे हैं कि जनगणना में किसी जाति का आंकड़ा घटाया गया।
तेजस्वी ने कही ये बात
पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए जाति आधारित सर्वे पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा वे (अमित शाह) कह रहे हैं कि पिछड़ों और अति पिछड़ों की संख्या कम हो गई है और यादवों की संख्या बढ़ गई है। क्या यादव पिछड़े नहीं हैं? वे किस आधार पर कह रहे हैं कि क्या बढ़ाया या घटाया गया है? तेजस्वी यादव ने कहा हमारे पास वैज्ञानिक डेटा है। उनके पास इसका समर्थन करने का आधार होना चाहिए। वे ऐसा किस आधार पर कह रहे हैं? अगर बढ़ाना होता तो नीतीश कुमार कुर्मी समाज से हैं, तो कुर्मी समाज का बढ़ा दिया गया होता।
#WATCH पटना: जाति आधारित सर्वे पर बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "वे कह रहे हैं कि पिछड़ों और अति पिछड़ों की संख्या कम हो गयी है और यादवों की संख्या बढ़ गयी है। क्या यादव पिछड़े नहीं हैं?... वे किस आधार पर कह रहे हैं कि क्या बढ़ाया या घटाया गया है? हमारे… pic.twitter.com/BhOnfdDTQ1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
सुशील मोदी ने गृह मंत्री के बयान को सही ठहराया
बिहार में जाति आधारित सर्वे पर अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान को बीजेपी नेता सुशील मोदी ने सही ठहराया है। सुशील मोदी ने कहा कि गृह मंत्री ने सही कहा है कि यादव और मुसलमानों की संख्या बढ़ी है। 1931 में जाति आधारित जनगणना हुई थी तो उस वक्त 12.7% बिहार में यादवों की आबादी थी, अब उनकी आबादी बढ़कर 14.3% हो गई है। उन्होंने कहा 1931 में बिहार में मुसलमानों की आबादी 14.6% थी जो बढ़कर 17.7% हो गई है। इसलिए लालू यादव के दबाव में विशेष जातियों की संख्या बढ़ाई गई और अत्यंत पिछड़ापन आपके द्वारा प्रस्तुत 36% से अधिक है।
ये भी पढ़ें:- Uttarakhand: केदारनाथ धाम में राहुल गांधी के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS