विधायक बृहस्पत सिंह को पार्टी से निष्कासित करने की उठी मांग

विधायक बृहस्पत सिंह को पार्टी से निष्कासित करने की उठी मांग
X
बृहस्पत सिंह के काफिले पर हमले को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व अपने ही पार्टी के कद्दावर नेता टी एस सिंहदेव को हमले का जिम्मेदार बताने के मामले में राजनीति चरम पर है. इस प्रकरण पर अब प्रदेश कांग्रेस सचिव व सूरजपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश रजवाड़े ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर बृहस्पति सिंह को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है.

सूरजपुर. बृहस्पत सिंह के काफिले पर हमले को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व अपने ही पार्टी के कद्दावर नेता टी एस सिंहदेव को हमले का जिम्मेदार बताने के मामले में राजनीति चरम पर है. इस प्रकरण पर अब प्रदेश कांग्रेस सचिव व सूरजपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश रजवाड़े ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर बृहस्पति सिंह को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है.

उनका कहना है कि रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने बिना आधार के अनर्गल आरोप लगाते हुए जनप्रिय व छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पर्याय टीएस सिंहदेव को अपमानित करने का प्रयास किया है, वही आलाकमान द्वारा बनाए गए पार्टी प्रोटोकॉल को दरकिनार कर मीडिया के माध्यम से बयान जारी कर पार्टी की छवि धूमिल की है. उन्होंने झूठे आरोप लगाने वाले विधायक बृहस्पत सिंह के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने व पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है.

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story