वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक गोदिल अनुरागी का निधन

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक गोदिल अनुरागी का निधन
X
प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व सांसद, पूर्व विधायक गोदिल प्रसाद अनुरागी का निधन हो गया है. उन्होंने अपने गृह ग्राम में अंतिम सांस ली. गोदिल 93 साल के थे. बता दें कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आज दोपहर गृह ग्राम नवापारा(भरतपुर) में अंतिम संस्कार किया जाएगा. गोदिल प्रसाद अनुरागी 80 के दशक में बिलासपुर लोकसभा के सांसद रहे हैं. गोदिल प्रसाद अनुरागीशुक्ला बंधु के बेहद करीबी थे. गोदिल प्रसाद अनुरागी का जन्म 5 नवंबर 1928 में हुआ था. वे 1967 से 1977 तक मस्तूरी विधानसभा के विधायक रहें और 1980 से 1985 तक बिलासपुर लोकसभा सांसद रहे हैं.

बिलासपुर. प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व सांसद, पूर्व विधायक गोदिल प्रसाद अनुरागी का निधन हो गया है. उन्होंने अपने गृह ग्राम में अंतिम सांस ली. गोदिल 93 साल के थे. बता दें कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आज दोपहर गृह ग्राम नवापारा(भरतपुर) में अंतिम संस्कार किया जाएगा. गोदिल प्रसाद अनुरागी 80 के दशक में बिलासपुर लोकसभा के सांसद रहे हैं. गोदिल प्रसाद अनुरागीशुक्ला बंधु के बेहद करीबी थे. गोदिल प्रसाद अनुरागी का जन्म 5 नवंबर 1928 में हुआ था. वे 1967 से 1977 तक मस्तूरी विधानसभा के विधायक रहें और 1980 से 1985 तक बिलासपुर लोकसभा सांसद रहे हैं.

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story