Delhi: रोहिणी कोर्ट में आपस में भिड़े महिला व पुरुष वकील, मुकदमा दर्ज

रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) परिसर में गुरुवार को एक महिला व पुरुष आपस में भिड़ गए। इस झगड़े का वीडियो वायरल हुआ है। वहीं महिला वकील की शिकायत पर प्रशांत विहार पुलिस (Prashant Vihar Police) ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो में दोनों वकील एक दूसरे को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। कोर्ट परिसर में मौजूद लोग व दूसरे वकील बीच बचाव के लिए आते हैं। बावजूद इसके दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट करते रहते हैं। महिला वकील नेहा गुप्ता का कहना है कि वह गुरुवार को रोहिणी कोर्ट नंबर-113 के सामने खड़ी थी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
महिला वकील ने कहा कि विष्णु कुमार शर्मा कोर्ट नंबर-113 के पास आये और उन्हें कस कर पकड़ लिया। जब वह छुड़ाने की कोशिश करने लगी तो उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के चलते उनके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में कई चोटें आई। गुरुवार रात को मेडिकल करवाने के बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत की। वहीं पुलिस का कहना है कि महिला वकील की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्रशांत विहार पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें...CM केजरीवाल और LG के बीच फिर तकरार, धरने पर बैठे AAP मंत्री, ये है मामला
Tags
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS