Ambala : पशु बाड़े में किसान की तेजधार हथियार से हत्या

- मृतक के सिर पर किए वार, शक के दायरे में 3 लोग
- एक आरोपी की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
Ambala : मारकंडा नदी पार के गांव तल्हेड़ी गुजरान में पशु बाड़े में सो रहे 58 वर्षीय व्यक्ति रामकुमार की तेजधार हथियार के साथ सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। हत्या होने की जानकारी परिजनों को तब लगी, जब मृतक की पत्नी वीरवार की सुबह पशुबाड़े में गई। उसने रामकुमार को चारपाई पर अचेत अवस्था में लहूलुहान पाया। इसके बाद गांव से एक डॉक्टर को मौके पर बुलाया गया। डॉक्टर ने रामकुमार को चेक कर उसे मृत करार दिया। हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही मुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई में जुट गई। वहीं सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौके पर पहुंच साक्ष्य जुटाए। इस मामले में मृतक रामकुमार के बेटे राजबीर की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक रामकुमार के बेटे राजबीर ने कहा कि वह तल्हेड़ी गुजरान गांव का रहने वाला है। वह नारायणगढ में रेत बजरी का काम करता है । वह दो भाई हैं । उससे छोटा भाई विकास चौधरी है । उनका घर गांव के बीच में स्थित है। गांव के पास सड़क के किनारे जोहड के पास पशुओं का बाड़ा है। पशुओं के बाड़े पर उसके पिता रामकुमार रात के समय सोते थे। रोजाना की तरह वीरवार सुबह करीब 6 बजे उसकी माता अछरों देवी पिता को चाय देने के लिए गई तो उसकी माता ने पिता रामकुमार को चारपाई से उठाने की कोशिश की। उन्होंने देखा कि पिता के सिर पर व माथे पर सामने की तरफ किसी तेजधार हथियार से किसी ने कई वार करके चोटें मारी हुई थी। पिता की चारपाई पर व नीचे फर्श पर भी काफी मात्रा में खून बिखरा पड़ा था। पिता के सिर पर किसी तेजधार हथियार से चोट लगने की वजह से सिर से काफी मात्रा में खून बह रहा था। जिसके बाद उसकी माता नें चाचा के लड़के जतिन को बुलाया। जतिन ने गांव के डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने पिता को चैक करके कहा कि रामकुमार की मौत हो चुकी है।
उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। वह किसी काम से बाहर गया हुआ था और सूचना पाकर वह अपने गांव में पहुंचा। उन्होंने गांव पहुंच कर पिता को देखा तो वह मृत अवस्था में पड़े थे। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार राजबीर ने कहा कि उसके पिता की मौत किसी व्यक्ति ने सिर पर व सिर के सामने की तरफ किसी तेजधार हथियार से वार करके की है। बीती एक नवंबर की रात 9.30 बजे के आसपास उनके गांव का सतीश कुमार उर्फ तीसा व उसका भतीजा मनदीप उर्फ दीपा व सतीश कुमार का नौकर दारा सिंह निवासी गांव तल्हेड़ी गुजरान उसके पिता रामकुमार के साथ पशुओं के बाडे़ पर शराब पी रहे थे। उसे पूरा शक है कि उसके पिता की हत्या इन लोगों ने सिर में किसी तेज धार हथियार से चोटें मार कर की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सतीश, मनदीप उर्फ दीपा व दारा सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
एक आरोपी की हुई मौत, परिजनों ने किया दाह संस्कार
तल्हेड़ी गुजरान गांव में 58 साल के रामकुमार की हत्या का आरोप गांव के तीन लोगों पर लगा है। आरोप है कि पहले सभी ने रामकुमार के साथ शराब पी और फिर उसकी तेजधार हथियार से हत्या कर दी। इस मामले में एक आरोपी सतीश की हार्ट अटेक से मौत होने की बात कही जा रही है। हत्यारोपी सतीश का उसके परिजनों द्वारा वीरवार सुबह साढ़े 11 बजे के करीब अंतिम संस्कार भी कर दिया। हालांकि गांव में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन लोग खुलकर कुछ नहीं बोल रहे।
शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज
मुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मृतक के बेटे राजबीर की शिकायत पर तीन आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी सतीश की हार्ट अटैक आने से मौत हुई बताई जा रही है। मृतक रामकुमार का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए है। अभी मौके से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें - ओवरलोड डंपरों का खौफ : बाइक को रांग साइड आकर मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS