Bahadurgarh Breaking : ढाबा संचालक को ताबड़तोड़ फायरिंग कर उतारा मौत के घाट

Bahadurgarh Breaking  : ढाबा संचालक को ताबड़तोड़ फायरिंग कर उतारा मौत के घाट
X
  • 2 गाड़ियों में सवार होकर आधी रात को ढाबे पर पहुंचे थे बदमाश
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच पड़ताल

Bahadurgarh : गांव सौलधा में एक ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर दो गाड़ियों में सवार होकर ढाबा पर आए थे। वारदात के बाद सभी हमलावर कार में सवार होकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। ढाबा संचालक की कमर में एक गोली लगी है। वारदात वीरवार रात करीब सवा 12 बजे की है। अब तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। थाना सदर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

गांव सौलधा निवासी राजेश उर्फ राजे ने करीब 12 साल से राजे उस्ताद नाम से ढाबा खोल रखा है। वीरवार रात को वह ढाबे पर ही काम कर रहा था और उसका भतीजा पवन कुमार ढाबे के पीछे खेतों में पानी लगा रहा था। पवन कुमार ने बताया कि रात करीब सवा 12 बजे ढाबे पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वह भागकर ढाबे की तरफ आया तो तेजी से एक सफेद रंग की गाड़ी सौलधा गांव की तरफ तो दूसरी काले रंग की गाड़ी बादली की तरफ गई। ढाबा के अंदर जाकर देखा तो उसका चाचा राजेश काउंटर के पास खून से लथपथ पड़ा था और उसकी कमर में गोली लगी हुई थी। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व स्वजनों को दी। सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों और हत्यारों का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - भाई-बहन के रिश्ते का खून : चचेरे भाई ने नाबालिग बहन को बनाया हवस का शिकार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story