ठेकेदार से 23.50 लाख की ठगी : JB Company के मालिक व मैनेजर पर केस दर्ज

ठेकेदार से 23.50 लाख की ठगी :  JB Company के मालिक व मैनेजर पर केस दर्ज
X
कंपनी के मालिक व मैनेजर ने ठेकेदार की 13.50 लाख रुपए पेमेंट और 10 लाख रुपए की शेटरिंग का सामान जब्त कर लिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Ambala : कंपनी के मालिक व मैनेजर ने ठेकेदार की 13.50 लाख रुपए पेमेंट और 10 लाख रुपए की शेटरिंग का सामान जब्त कर लिया। ठेकेदार ने अंबाला-साहा रोड पर पुल बनाने का ठेका लिया हुआ था। अब ठेका खत्म हुए को एक साल खत्म हो चुका है लेकिन अभी तक न तो पेमेंट जारी की गई और न ही शटरिंग का सामान उठाने दिया गया। महेश नगर पुलिस ने कंपनी के मालिक व मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : पति की यातनाओं से परेशान होकर फंदे पर लटकी विवाहिता

जिला रोहतक ( Rohtak) के गांव खरकड़ा के कुलदीप सिंह ने बताया कि उसने वर्ष 2019 में अंबाला-साहा रोड पर जेबी कंपनी से नए पुल बनाने व अन्य काम करने का ठेका लिया था। वर्ष 2022 में खत्म हो गया था। शिकायतकर्ता के आरोप हैं कि अब पंजाब के लुधियाना वासी जेबी कंपनी का मालिक मनप्रीत जुनेजा लेबर के 13 लाख 51 हजार 951 रुपए बकाया नहीं दे रहा। यही नहीं, आरोपी ने उसकी शटरिंग का सारा सामान कब्जे में लिया हुआ है। आरोपी ने पिछले 2 साल से सारा सामान अपनी कंपनी के कैंप ऑफिस में रखा हुआ है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने आरोपी से फोन पर बात करने की कोशिश की तो फोन रिसीव नहीं करता। आरोपियों की ओर से उसकी शटरिंग का 10 लाख रुपए किराया भी बकाया है। एक जगह पड़ी होने की वजह से शेटरिंग का सामान भी खराब हो गया है। जब वह आरोपी मनप्रीत जुनेजा से शटरिंग का समान व बकाया पेमेंट मांगता है तो आरोपी मनप्रीत जुनेजा व उसका मैनेजर मोंटी जान से मारने की धमकी देते हैं। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story