Jhajjar : ट्राला और बाइक की टक्कर, दो मजदूर की मौत

Jhajjar : ट्राला और बाइक की टक्कर, दो मजदूर की मौत
X
हरियाणा के झज्जर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। घटना बहु झोलरी क्षेत्र स्थित खेड़ा थ्रू गांव के पास घटित हुई। जहां ट्राला और बाइक की टक्कर में बाइक टक्कर हो गई।

हरियाणा के झज्जर जिले के खेड़ा थ्रू गांव के पास मंगलवार सुबह ट्राला और बाइक की हुई टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों व्यक्ति दिहाड़ीदार मजदूर थे जो काम पर जा रहे थे। मृतकों की पहचान रेवाड़ी जिले के नया गांव निवासी राकेश और गिरवर के तौर पर हुई है।

पुलिस ने बताया की टक्कर लगने के बाद गंभीर रूप से घायल दोनो लोगो को अस्पताल लाया गया जहां राकेश को चिकित्सों ने मृत घोषित कर दिया जबकि गिरवर को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस अधिकारी प्रवीण ने बताया कि गिरवर ने रोहतक पीजीआई में दम तोड दिया है। अब स्थानीय नागरिक अस्पताल में मृतक राकेश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जबकि दूसरे मृतक का पोस्टमार्टम रोहतक पीजीआई में ही कराया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story