Haryana Police : रंगदारी मांगने वालों पर कसा शिकंजा

- फतेहाबाद तथा पलवल जिला में फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपियों को पहुंचाया जेल
- पुलिस का उद्देश्य, अपराध पर लगाया जाए अंकुश
Haryana : हरियाणा पुलिस फिरौती मांगने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी धरपकड़ करने में गंभीरता से प्रयासरत है। इन्ही प्रयासों के चलते फतेहाबाद के टोहाना में फिरौती मांगने वाले चार आरोपियों तथा पलवल में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी अनुसार 17 दिसंबर 2023 को फतेहाबाद के टोहाना स्थित मार्केट में एक रेस्टोरेंट के मालिक के पास आरोपियों के मोबाइल नंबर से फोन आया और फोन पर व्यक्ति ने उन्हें कथित गैंग का सदस्य बताते हुए 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी। फोन पर बात होने के बाद तीन मोटरसाइकिल सवार लड़कों ने दुकान पर फायरिंग की और वहां से भाग निकले। इस मामले में प्राप्त शिकायत को लेकर सीसीटीवी की फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इस मामले में फतेहाबाद पुलिस द्वारा 72 घंटो के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद कर ली गई है।
इसी प्रकार, एक अन्य मामले में पलवल जिला में 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने 16 दिसंबर को रात्रि 10:30 बजे जिला पलवल की तहसील होडल में व्यापारी श्यामलाल (काल्पनिक नाम) के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अज्ञात व्यक्तियों ने व्यापारी के कार्यालय पर दो गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए। इस मामले में भी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को 24 घंटो के भीतर गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें - Narnaul : 23 दिसंबर से बदले समय पर चलेगी श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज एक्सप्रेस
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS