HSBTE ने टेक महिंद्रा फाउंडेशन के साथ किया समझौता ज्ञापन, इन छात्राें को प्रशिक्षण मिलेगा

हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (एचएसबीटीई) की स्वावलम्बी युवा-आत्मनिर्भर भारत पहल को मजबूत करने और प्रदेश में पॉलिटेक्निक छात्रों के समग्र विकास के लिए एचएसबीटीई ने टेक महिंद्रा फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।समझौता ज्ञापन पर एचएसबीटीई के सचिव डॉ. राजेश गोयल और टेक महिंद्रा फाउंडेशन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर साजिद अली द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
इस समझौता ज्ञापन के अनुसार टेक महिंद्रा फाउंडेशन चार चिन्हित क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इनमें मासिक धर्म स्वच्छता पर किशोर लड़कियों को प्रशिक्षण, प्राथमिक चिकित्सा एवं सीपीआर से संबंधित युवाओं को प्रशिक्षण, फैसिलिटेशन स्किल्स एवं क्लासरूम मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज पर शिक्षकों को प्रशिक्षण तथा उद्यमिता कौशल पर छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना शामिल है।
एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले डॉ. राजेश गोयल और साजिद अली ने इस सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह समझौता ज्ञापन हरियाणा के युवाओं को शैक्षणिक ज्ञान के अलावा लाइफ स्किल, उद्यमशीलता कौशल और क्षमताओं के साथ जोड़ने में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। शैक्षणिक ज्ञान के अलावा कौशल का होना वर्तमान परिदृश्य में व्यापक रूप से आवश्यक होता जा रहा है।
समारोह में कंट्रोलर ऑफ एडमिन सुल्तान सिंह दहिया, उप सचिव हितेश कुमार, सहायक सचिव शबनम शर्मा, मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशन प्रमुख-टेक महिंद्रा तनिष महेश्वरी, डिप्टी मैनेजर ऑपरेशंस एंड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप सुप्रिया भट्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर -टेक महिंद्रा स्मार्ट एकेडमी फॉर हेल्थकेयर, मोहाली डॉ संध्या वशिष्ठ सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS