Jind : वार्ड 7 से जिला पार्षद अंग्रेज पर धोखाधड़ी करने का आरोप

- चुनाव के दौरान शैक्षणिक योग्यता से संबंधित फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने का आरोप
- शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
Jind : जिला परिषद वार्ड 7 के पार्षद के शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज फर्जी प्रस्तुत किए जाने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने वार्ड 7 के पार्षद अंग्रेज के खिलाफ धोखाधड़ी फर्जी कागजातों का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव सुदकैन खुर्द निवासी और जिला परिषद में वार्ड 7 से जिला परिषद से उम्मीदवार रहे अनुराग खटकड़ ने चुनाव आयोग को शिकायत देकर बताया था कि अंग्रेज ने वार्ड 7 से जिला परिषद का चुनाव लड़ते समय जो दसवीं कक्षा का पास का सर्टिफिकेट जमा करवाया था। वह पूरी तरह से फर्जी है। इस सर्टिफिकेट और अंग्रेज के परिवार जनों की आयु का कितना तालमेल बैठता है। इसका उदाहरण यह है कि इसमें अंग्रेज की जन्मतिथि 1993 दिखाई गई है जबकि 2003 में अंग्रेज एक बेटी का बाप बन गया। 10 साल की उम्र में जब अंग्रेज बाप बना, तब अंग्रेज की पत्नी अनीता की उम्र अंग्रेज से दोगुना यानी 20 वर्ष थी। इस तरह कई और कारनामें भी फर्जी मार्कशीट में किए गए हैं। जिसे आरटीआई के जरिए अनुराग ने इकट्ठा कर लिया और इस मामले की शिकायत राज्य चुनाव आयुक्त को कर दी। राज्य चुनाव आयुक्त ने इस मामले में पंचायत विभाग के महानिदेशक और जिला उपयुक्त के माध्यम से जांच करवाई और उसके बाद अनुराग के मूल पत्र को जिला पुलिस को भेजा व इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करने को कहा। जिस पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सिविल लाइन थाना प्रभारी विक्रम ने बताया कि वार्ड 7 से जिला पार्षद के शैक्षणिक दस्तावेजों में फर्जीवाड़ की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - Hisar : पेट्रोल पंपों पर लूटपाट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS