Karnal : बस की टक्कर लगने से कार सवार सेना के जवान की मौत, 9 महीने पहले ही हुई थी शादी

Karnal : बस की टक्कर लगने से कार सवार सेना के जवान की मौत, 9 महीने पहले ही हुई थी शादी
X
रविवार को जवान के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके पृतैक गांव मुंड में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

हरिभूमि न्यूज.करनाल। नेशनल हाईवे फ्लाइओवर पर नमस्ते चौक के पास बस की टक्कर लगने से कार सवार सेना के एक जवान की मौत हो गई। जवान गौरव एग्जाम देने के लिए छुट्टी पर आया हुआ था। रविवार को जवान के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके पृतैक गांव मुंड में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार, गांव मुंड निवासी जवान के पिता बलवान ने बताया कि उसका बेटा गौरव (25) पिछले 6 साल से सेना में कार्यरत था। तीन माह पहले ही उसकी पोस्टिंग लेहलद्दाख में हुई। गौरव दो बहनों का इकलौता भाई था। बीती 4 दिसंबर को ही वह अपने बीए के एग्जाम देने के लिए करनाल आया था। गौरव अपने मामा के लड़के हिमांशु के साथ एग्जाम देने के लिए गया था। एग्जाम देने के बाद वह हिमांशु के साथ अपने मामा के घर कुटेल गाड़ी में सवार होकर जा रहा था। हिमांशु गाड़ी चला रहा था और गौरव साइड में बैठा था। इस दौरान जैसे ही वह फ्लाइओवर पर नमस्ते चौक के पास पहुंचे, तो पंजाब रोडवेज की एक बस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया और हिमांश को भी चोटें आई। हादसे के बाद बस चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। गौरव व हिमांशु को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने गौरव की हालत को देखते हुए चंडीगढ़ रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गौरव की मौत हो गई।

दो बहनों का इकलौता भाई था गौरव

फौजी के पिता बलवान ने बताया कि अभी 9 माह पहले यानी फरवरी में ही गौरव की शादी हुई थी। गौरव घर का इकलौता बेटा था। घर के हालातों को देखते हुए ही गौरव 2017 में फौज में भर्ती हुआ था। ताकि अपनी बहनों की भी शादी करवा सके। गौरव की दो बहने ही है। उसका और कोई छोट भाई नहीं था। गौरव की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया।

फौजी के पिता बलवान का कहना है कि 12वीं कक्षा के बाद ही गौरव सेना में भर्ती हुआ था। अब सेना में उसे प्रमोशन लेनी थी। जिसके चलते बीते सोमवार को ही वह 1 माह की छुट्टी पर घर आया था। शुक्रवार को उसका बीए का एग्जाम था, लेकिन इस हादसे में उनका इकलौता चिराग छीन लिया। गौरव के पास कोई बच्चा भी नहीं है। बेटे के मौत के बाद उनकी तो दुनिया ही उजड़ गई।

जनवरी 2017 में हुआ था सेना में भर्ती

गौरव जनवरी 2017 में सेना में भर्ती हुआ था। जिसके बाद 3 साल उसकी ट्रेनिंग सिकंदराबाद में। गौरव की पहली पोस्टिंग झांसी में हुई थी और तीन माह पहले ही उसकी पोस्टिंग लेह लद्दाख में हुई थी।

सिटी थाना प्रभारी जसविन्द्र तुली ने बताया कि आज सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में गौरव के शव पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। बस को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- Hisar : स्कूल में लड़की के मौत के मामले में अधिकारियों ने लिया कड़ा संज्ञान, एसडीएम ने मांगी रिपोर्ट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story