Mahendragarh : 152-डी पर दो ट्रकों की भिड़ंत, एक ट्रक में लगी भीषण आग

Mahendragarh : नेशनल हाईवे-152डी पर गांव बुचावास के टोल के पास बीती रात दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में सूत के धागों से भरे ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से जान बचाई, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रात को इस बात की सूचना लगने के बाद मौके पर 112 और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। इसके बाद घायल ट्रक चालक को नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। मंगलवार की सुबह घटना स्थल पर सदर थाना प्रभारी श्योताज ने पहुंचकर मौके मुआयना किया व जानकारी जुटाई।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात ट्रक चालक जगदीश वासी रूपनगर राजस्थान ने अपने ट्रक को बुचावास टोल से नारनौल की तरफ लगभग एक किलोमीटर दूरी पर बाथरूम करने के लिए रूका था। इसी दौरान पीछे से एक ट्रक चालक शशिभूषण तेज गति से अपने ट्रक को ला रहा था, जिसने रोड पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रक में आग लग गई, जिससे सूत के धागा व ट्रक जलकर राख हो गया। ट्रक चालक ने अपनी जान बचाई और पुलिस व दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जबकि ट्रक चालक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS