'पानीपत की लड़ाई' लड़ना चाहते हैं राव इंद्रजीत, अहीरवाल से निकलकर चंडीगढ़ जाने का इशारा

हरिभूमि न्यूज. झज्जर
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने झज्जर के पाटौदा में रैली कर एक बार फिर साबित कर दिया कि वे अहीरवाल के कद्दावर नेता हैं। रैली में राव इंद्रजीत बोले कि जब लोग उन्हें शहीद परिवार का वंशज या राजा कहते हैं तो यह उनका मेरे और मेरे पूर्वजों के प्रति प्यार दर्शाता है। जनता ने मुझे पांच बार सांसद और चार बार विधायक बनाया। अगर मैं गलत होता तो मुझे जनता क्यों चुनती। मेरे पिताजी पर भी जनता ने खूब विश्वास जताया और उनकी राजनीतिक पारी भी लंबी रही। जिसका एक ही कारण है हम जनता कि आवाज उठाते हैं और भेदभाव नहीं करते।
कोई नेता पैराशूट से आते हैं, मुझे जनता ने ऊपर उठाया
राव इंद्रजीत ने कहा कि नेता कैसे बनते हैं यह भी सीख लिया है। एक पैराशूट से आते हैं और दूसरा नीचे से यानि जनता द्वारा चुने गए। उन्होंने कहा कि मुझे फर्क है कि मैं नीचे से आया हूं। उन्होंने विरोधियों पर व्यग्ंय करते हुए कहा कि जीवन में दुश्मनी भी जरूरी है। अगर जिदंगी में दुश्मन ही नहीं बने तो क्या फायदा। मैं विरोधियों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे मैदान में खड़ा रखा। उन्होंने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि क्या हम अहीरवाल तक ही सीमित रहेंगे। उन्होंने कहा कि 1857 में नसीबपुर की धरती से रावतुलाराम ने संघर्ष शुरू किया था। कब तक नसीबपुर की ही लड़ाई लड़ते रहेंगे आखिर पानीपत की लड़ाई कब लड़ेंगे। पानीपत के जरिए उन्होंने चंडीगढ़ का जाने की ओर इशारा किया।
राज्य की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा
राव इंद्रजीत ने कहा कि समय बदल रहा है सोचो। फौजी का बेटा हूं। अपना ईमान नहीं बेचा है। उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर भी खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में 75 पार का नारा देने वाली पार्टी केवल अहीरवाल तक ही सिमट कर रह गई। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी के नेतृत्व परिवर्तन की रणीनीति पर इशारा किया। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस बात को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि कभी अहीरवाल में कांग्रेस की तूती बोलती थी, लेकिन अब एक भी कांग्रेस का नेता नहीं बचा है। इंद्रजीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा धनखड़ जैसा सहनशील नेता कोई नहीं है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS