Rewari : आधी रात को शुरू हुई सीएनजी सप्लाई, सुबह लगी पंपों पर वाहनों की कतार

Rewari : आधी रात को शुरू हुई सीएनजी सप्लाई, सुबह लगी पंपों पर वाहनों की कतार
X
शटडाउन लिए जाने के कारण 24 घंटे तक सीएनजी उपलब्ध नहीं होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को आधी रात के बाद से सीएनजी की सप्लाई सामान्य हुई, जिससे वीरवार सुबह सीएनजी पंपों पर वाहनों की भारी भीड़ रही।

Rewari : शटडाउन लिए जाने के कारण 24 घंटे तक सीएनजी उपलब्ध नहीं होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को आधी रात के बाद से सीएनजी की सप्लाई सामान्य हुई, जिससे वीरवार सुबह सीएनजी पंपों पर वाहनों की भारी भीड़ रही। सीएनजी पंपों पर वाहन चालकों को गैस के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

गैस पाइप लाइनों की मेंटिनेंस और नए कनेक्शन जोड़ने के लिए तकनीकी अधिकारियों से मंगलवार रात 12 बजे से लेकर बुधवार रात 12 बजे तक का शटडाउन लिया था। इससे रेवाड़ी से लेकर गुरूग्राम के पंचगांव तक सीएनजी पंपों की सप्लाई बंद हो गई थी। बुधवार को शाम के समय सीएनजी वाहनों से अप-डाउन करने वाले लोगों को गैस नहीं मिलने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। सिर्फ सीएनजी पर आधारित वाहनों के चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नेशनल हाइवे पर दर्जनों ऐसे वाहन सीएनजी की सप्लाई सुचारू होने के इंतजार में खड़े रहे। अर्धरात्रि के बाद सप्लाई शुरू होते ही इन वाहनों में सीएनजी डल सकी, जिसके बाद वह गंतव्य की ओर रवाना हुए। बड़ी संख्या में वाहन चालकों को सीएनजी के अभाव पेट्रोल-डीजल से काम चलाना पड़ा।

सुबह रही पंपों पर काफी मारामारी

रात को सीएनजी नहीं मिलने के कारण सुबह सीएनजी पंपों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लगभग सभी पंपों पर वाहनों की भारी भीड़ देखने को मिली। नौकरीपेशा लोगों को सीएनजी के लिए लाइनों में लगना पड़ा, जिससे कई समय पर दफ्तरों में भी नहीं पहुंच पाए। दोपहर तक पंपों पर भीड़ की स्थिति सामान्य हो पाई। रात को सीएनजी नहीं मिलने के कारण वाहन चालकों की जेब अतिरिक्त बोझ पड़ा।

यह भी पढ़ें - Rewari : ग्रामीणों ने झाड़ली पावर प्लांट को जाने वाले रेलवे ट्रैक को किया जाम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story