Road Accident : दिल्ली जयपुर नेशनल हाइवे पर प्राइवेट बस व ट्रॉले की टक्कर, 2 की मौत

- सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को अस्पताल में करवाया भर्ती
- पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Rewari : दिल्ली जयपुर नेशनल हाइवे पर उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब एक प्राइवेट बस जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रही थी। नेशनल हाइवे पर बस के आगे अचानक एक पिकअप गाड़ी आ गई, जिसके कारण बस को ब्रेक लगाने पड़े और पीछे से ट्राले ने बस को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग बस की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार नेशनल हाइवे पर जयपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस काे पीछे से आ रहे ट्रॉले ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे का कारण बस के सामने अचानक पिकअप गाड़ी का आना है, जिसके कारण बस को ब्रेक लगाने पड़े और पीछे से आ रहे ट्रॉले की टक्कर बस के साथ हो गई। सड़क हादसे में बस की चपेट में दो लोग आ गए, जो रिश्ते में बाप-बेटा बताए जा रहे हैं। वह यूपी के रहने वाले थे। बस की चपेट में आने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बावल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें - Mahendragarh : विशेष सफाई अभियान का सीएम फ्लाइंग ने किया औचक निरीक्षण
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS