Snake Smuggling : वाइल्ड लाइफ विभाग ने बेशकिमती सांप सहित एक को किया काबू

Snake Smuggling : वाइल्ड लाइफ विभाग ने बेशकिमती सांप सहित एक को किया काबू
X
वाइल्ड लाइफ विभाग ने वन्य जीव प्रेमी टीम के सहयोग से एक व्यक्ति को विलुप्त प्रजाति के सांप रेड सेंड बोआ सहित काबू किया। वाइल्ड लाइफ विभाग के अधिकारियों ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर कुरुक्षेत्र के विशेष पर्यावरण न्यायालय में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज गया।

Fatehabad : वाइल्ड लाइफ विभाग ने वन्य जीव प्रेमी टीम के सहयोग से एक व्यक्ति को विलुप्त प्रजाति के सांप रेड सेंड बोआ सहित काबू किया। पकड़े गए युवक की पहचान राजनगर के जतन के तौर पर हुई, जो इस तरह के जीवों की तस्करी का कार्य करता हुआ बताया जाता है। वाइल्ड लाइफ विभाग के अधिकारियों ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर कुरुक्षेत्र के विशेष पर्यावरण न्यायालय में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज गया। विभाग ने उक्त सांप को दूरदराज सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

जानकारी अनुसार किसी व्यक्ति ने वन्य जीव प्रेमी को गुप्त सूचना दी कि एक व्यक्ति सांप बेचने के लिए घूम रहा है। इस पर वन्य जीव प्रेमी नवजोत ढिल्लों ने वाइल्ड लाइफ विभाग को सूचित किया। विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी व्यक्ति से विलुप्त प्रजाति का सांप बरामद कर लिया। वहीं विभाग के अधिकारियों द्वारा उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी। अधिकारी उससे पता लगाएंगे कि वह सांप को कहां से लाया था और उसे कहां बेचने जा रहा था। वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत के सदस्य एवं अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के प्रदेशाध्यक्ष विनोद कड़वासरा ने विभाग के अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई करने की मांग उठाई है। टीम सदस्य नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि विलुप्त प्रजाति रेड सेंड बोआ के सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए की कीमत है, जिस कारण इस प्रजाति के सांप की तस्करी भी की जाती है। इन प्रजाति के सांपों में जहर नहीं होता। इसे लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं तथा कई तांत्रिक भी तंत्र-मंत्र को लेकर इस सांप का इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें - Charkhi Dadri : हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर छतर सिंह चौहान का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story