Cyber Crime : साइबर ठगी के मामलों में कमी नहीं, रेवाड़ी में एक ही दिन में तीन केस दर्ज

Cyber Crime : साइबर ठगी के मामलों में कमी नहीं, रेवाड़ी में एक ही दिन में तीन केस दर्ज
X
  • एक को ब्लैकमेल करते हुए लगाया हजारों रुपये का चूना
  • साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा एक आरोपी

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी। साइबर ठगी के मामलों में कमी नहीं आ रही है। पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद लोग लगातार साइबर ठगों के जाल में फंस रहे हैं। साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने एक ही दिन में तीन केस दर्ज किए हैं। इन मामलों में एक को वीडियो कॉलिंग के बाद ब्लैकमेल किया गया, तो दो मामलों में परिचित बनकर हजारों रुपये का चूना लगा दिया गया। साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने तीनों मामलों में उन खातों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए, जिनमें ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है।

धारूहेड़ा की गरीब नगर कॉलोनी में रहने वाले मूल रूप से बिहार के एमपी के ढुंगवा निवासी संतोष कुमार कुशवाहा ने साइबर पुलिस स्टेशन को दर्ज शिकायत में बताया कि उसके पास गत 9 जून को एक वीडियो कॉल आई थी। कॉल अटैंड करने के बाद उसकी अश्लील वीडियो बनाया गया। अगले दिन उसे धमकाकर 14 हजार रुपये खाते में डलवा लिए। साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद जयपुर में रह रहे मूल रूप से अलवर निवासी अजय को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है। रिमांड पर पूछताछ के दौरान उससे अन्य मामलों का खुलासा होने की भी उम्मीद है।

फेसबुक आईडी हैक करके मामा बनकर ठगा

साइबर थाना पुलिस को दर्ज शिकायत में बावल के कानूगो मोहल्ला निवासी यतेंद्र कुमार ने बताया कि उसका मामा यूपी पुलिस में कार्यरत है। उसके मामा की फेसबुक आईडी से उसके पास मैसेज आया, जिसमें उससे फोन-पे या पेटीएम चलाने के बारे में पूछा। उसके हां करने पर चैट करने वाले ने बताया कि आर्मी में कार्यरत कुलदीप उसका दोस्त है। वइ उसके नंबर पर 20 हजार रुपये ट्रांसफर करेगा। इसके बाद सेना का जवान बताने वाले कुलदीप ने व्हाट्सएप कॉल करके बताया कि वह उसके नंबर पर पैसे डालना चाहता है, लेकिन पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे। उसने पहले उसके पास 20 हजार रुपये डालने की बात कही। उसने झांसे में आकर 20 हजार रुपये डाल दिए। इसके बाद उसने एक साथ 70 हजार रुपये डालने की बात कहते हुए 30 हजार रुपये और डालने को कहा, परंतु तब तक उसे ठगी का पता चल गया।

दोस्त बनाकर लगा साठ हजार का चूना

राजपुरा खालसा निवासी सतीश कुमार ने साइबर थाना पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि उसके पास 31 अक्टूबर को एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को उसका दोस्त मनोज बताया था। उसकी आवाज मनोज जैसी थी। उसने उसे बताया कि उसका रिश्तेदार बीमार है। उसे 60 हजार रुपये की जरूरत है। उसने एक मोबाइल नंबर भी भेजा, जिस पर उसने दो बार में 35 और 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसे ठगी का पता चला। साइबर थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी : रेल यात्री का बैग लेकर भाग रहा था, पकड़कर किया जीआरपी के हवाले

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story