गोली चलाकर अपनी साली का अपहरण कर ले गया युवक

हरिभूमि न्यूज : हांसी ( हिसार)
बास तहसील के एक गांव में एक युवक फायरिंग कर अपनी ही साली का अपहरण करके ले गया। पुलिस ने युवती की मौसी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज युवती की तलाश आरंभ कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी ननंद की 22 वर्षीय बेटी पिछले कुछ दिनों से उसके पास आई हुई थी। बीती रात को कपिल अपने कुछ साथियों के साथ आया और उनके घर के बाहर फायर करके उसकी ननंद की लड़की का अपहरण करके ले गया।
उसके परिवार के सदस्यों ने कपिल का पीछा करके उसे पकड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। महिला ने बताया कि कपिल के भाई के साथ उसकी ननंद की दूसरी बेटी की शादी की हुई है। वहीं, हांसी शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली विवाहिता ने अपने पति व देवर पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके देवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की और पति ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS