MP Election 2023 : आदिवासी सम्मेलन में पूर्व सीएम बोले - ‘कांग्रेस ने आदिवासियों की कभी भी चिंता नहीं की’

MP Election 2023 : आदिवासी सम्मेलन में पूर्व सीएम बोले - ‘कांग्रेस ने आदिवासियों की कभी भी चिंता नहीं की’
X
कांग्रेस देश में सबसे अधिक सत्ता में रही, पर उसने कभी भी गरीब आदिवासियों की चिंता नहीं की। अटल सरकार ने सबसे पहले आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाने का काम किया।

भोपाल। कांग्रेस देश में सबसे अधिक सत्ता में रही, पर उसने कभी भी गरीब आदिवासियों की चिंता नहीं की। अटल सरकार ने सबसे पहले आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक आदिवासी बहन को राष्ट्रपति पद पर आसीन कर देश के आदिवासियों का गौरव बढ़ाने का काम किया है। केंद्र सरकार की हर योजना आदिवासियों के कल्याण के लिए है, क्योंकि आदिवासी समाज के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है।

पन्ना के कल्दा पहुंचे पूर्व सीएम

यह बात झारखण्ड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा व राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने पन्ना जिले के ग्राम कल्दा में केंद्र के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story