UP Election 2020: ओवैसी की पार्टी ने जारी की यूपी के लिए 12वीं लिस्ट, देखें कौन कहां से बना है उम्मीदवार

UP Election 2020: ओवैसी की पार्टी ने जारी की यूपी के लिए 12वीं लिस्ट, देखें कौन कहां से बना है उम्मीदवार
X
एमपी असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनाव का महाकुंभ जारी है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने 9 उम्मीदवारों की 11वीं सूची जारी कर दी है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। सोमवार को सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इन 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया।

एआईएमआईएम पार्टी के ट्विटर हैंडल पर 12वीं लिस्ट जारी की गई। पार्टी ने लिस्ट में इसौली सीट से मोहम्मद मजहर हुसैन, कादीपुर सीट से पुष्पांजलि, आजमगढ़ सीट से कमर कमाल, दीदारगंज सीट से मोहम्मद जावेद, गाजीपुर सीट से डॉ. आदिल और सिराथू सीट से शेर मोहम्मद को चुनावी मैदान में उतारा है।




जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले पार्टी की तरफ से 11वीं लिस्ट में 10 सीटों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। इस लिस्ट में एक सीट पर एक हिंदू और दूसरी 9 सीटों पर सभी मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था। पार्टी ने सिर्फ वाराणसी की एक सीट से हिंदू उम्मीदवार को टिकट दिया है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। दो चरण हो चुके हैं और अब तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को 16 जिलों में मतदान होगा। यूपी में ओवैसी जमकर प्रचार कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story