Logo

LIVE: आम चुनाव 2024 Phase 2 Voting: 13 स्टेट की 88 सीट पर मतदान खत्म; त्रिपुरा समेत इन 5 राज्यों में 70% से ज्यादा वोटिंग, UP में सबसे कम

आम चुनाव 2024 Phase 2 Voting: 13 स्टेट की 88 सीट पर मतदान खत्म; त्रिपुरा समेत इन 5 राज्यों में 70% से ज्यादा वोटिंग, UP में सबसे कम

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live Update: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज में शुक्रवार, 26 अप्रैल को 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोटिंग हुई। पहले इस फेज में 89 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल सीट पर बसपा उम्मीदवार के निधन के बाद अब इस सीट पर चुनाव 7 मई को होंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे फेज में 1,198 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें 1097 पुरुष और 100 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल थे।  दूसरे फेज के चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी समेत कई कद्दावर नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। 

वोटिंग प्रतिशत में त्रिपुरा शुरुआत से रहा आगे
मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ। बफर के रूप में एक घंटा अतिरिक्त समय प्रदान किया गया। यानी वोटिंग 6 बजे तक चली। शाम 5 बजे तक का मतदान का अपडेट जारी हो गया है। वोटर टर्नआउट के अनुसार, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा करीब 77.95% और UP में सबसे कम 53.02% वोटिंग हुई है। त्रिपुरा शुक्रवार सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होने के बाद से ही वाेट प्रतिशत के मामले में सबसे आगे रहा और शाम 6 बजे तक टॉप में बना रहा।

राज्यों के अपडेट जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें

MP में 6 सीटों पर वोटिंग
राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग
बिहार में 5 सीटों पर मतदान
छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों पर मतदान

19:30 PM(7 months ago )

शाम 6 बजे तक कहां कितनी हुई वोटिंग

Posted by: Gaurav Priyankar

शाम 6 बजे तक वोटिंग का अपडेट जारी कर दिया गया है। त्रिपुरा 77.95% वोटिंग के साथ सबसे आगे रहा। वहीं, 76.46% वोटिंग के साथ मणिपुर दूसरे नंबर पर रहा।

राज्य मतदान प्रतिशत
कर्नाटक 64.47%
केरल 64.99%
मध्य प्रदेश 55.23%
महाराष्ट्र 53.71%
मणिपुर 76.46%
राजस्थान 59.75%
त्रिपुरा 77.97%
असम 70.68%
बिहार 53.60%
छत्तीसगढ़ 72.51%
जम्मू-कश्मीर 67.22%

 

19:22 PM(7 months ago )

किसी भी जगह से हिंसा की घटना सामने नहीं आई

Posted by: Gaurav Priyankar

वोटिंग के दौरान देश के किसी भी राज्य से हिंसा की घटना सामने नहीं आई है। हालांकि, छत्तीसगढ़ में ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने खुदकुशी कर ली। वहीं, बेंगलुरु में बीजेपी और कांग्रेस के कैंडिडेट्स के बीच झड़प हो गई। वोटिंग के दरम्यान कांग्रेस ने मणिपुर में बूथ कैप्चरिंग होने का आरोप लगाया। छत्तीसगढ़ में वोट देने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की और विवाद होने की खबर सामने आई। 

18:15 PM(7 months ago )

शाम 5 बजे तक वोटिंग

Posted by: Dilip

वोटर टर्नआउट के अनुसार, शाम पांच बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा करीब 77.53% और UP में सबसे कम 52.74% वोटिंग हुई है।

राज्य   मतदान प्रतिशत
त्रिपुरा    77.53%
मणिपुर    76.06%
छत्तीसगढ़    72.13%
पश्चिम बंगाल   71.84%
असम   70.66%
जम्मू-कश्मीर 67.22 %
केरल     63.97%
राजस्थान   59.19%
कर्नाटक   63.90%
मध्य प्रदेश     54.83%
बिहार     53.03%
उत्तर प्रदेश   52.74%
महाराष्ट्र     53.51%

17:49 PM(7 months ago )

चुनाव उतना आसान नहीं होगा जितना बीजेपी दिखा रही: यूपी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

Posted by: Gaurav Priyankar

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से जब अमेठी और रायबरेली सीटों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह चुनाव INDI Alliance बहुत मजबूती से लड़ेगा और यह उतना आसान नहीं है जितना बीजेपी दिखावा कर रही है। यह पता चल रहा है कि अंदर से उन्होंने हार स्वीकार कर ली है। स्मृति ईरानी के बयानों को महत्व नहीं दिया जाना चाहिए। इस पर प्रतिक्रिया देना राजनीति के बेहद निचले स्तर पर जाने जैसा होगा। स्मृति ईरानी के लिए भी यह चुनाव कठिन होने वाला है और INDI अलाएंस जीतेगा। 

 

17:44 PM(7 months ago )

बीजेपी 250 भी पार नहीं कर पाएगी: BSP नेता आकाश आनंद

Posted by: Gaurav Priyankar

बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता और मायावाती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने कहा कि मोदी 400 पार बोलें या 500 पार बोलें, इससे कुछ नहीं होता। अगर उन्होंने ग्राउंड पर काम नहीं किया है तो दावे करने से कुछ भी नहीं होगा। वह 400 क्या 250 पार भी नहीं कर पाएंगे। चाहे राम मंदिर हो या बाबरी मस्जिद हो, ये सारा काम सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुआ है। जनता के पैसे से राम मंदिर बना है और जनता के पैसे से ही बाबरी मस्जिद भी बनेगी। जमीनी स्तर पर देखें तो बीजेपी जमीनी स्तर पर दो प्रतिशत का वजूद रखने वाली पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। सोचना पड़ेगा। 
 

17:31 PM(7 months ago )

वायनाड से राहुल गांधी रिकॉर्ड तोडेंगे: पवन खेड़ा

Posted by: Gaurav Priyankar

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आज जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें वायनाड बेहद महत्वपूर्ण है। पिछली बार राहुल गांधी वायनाड से 4 लाख सीटों से जीते थे, इस बार राहुल गांधी सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे। मैं चार दिनों के लिए राजस्थान गया था। हमें उम्मीद है कि इस बार राजस्थान में डबल डिजिट में सीटें जीतेंगे।  जब मैं कोटा गया तो मैंने आप लोगों को बहुत याद किया। क्योंकि वहां से जो चुनाव लड़ रहे हैं वह  लोकसभा स्पीकर हैं। लोगों ने मुझे कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद ओम बिड़ला ने कहा था कि मैं दोबारा चुनाव लड़ने तब आऊंगा जब यहां हवाईअड्डा ले आउंगा। 2019 बीत गया, 2024 आ गया लेकिन कोटा में एयरपोर्ट नहीं पहुंचा। फिर भी लड़ने चले गए। राजस्थान के लोग वचन देते हैं तो पूरा करते हैं। प्राण जाए पर वचन न जाए वाला मामला होता है हमारा। देखिएगा कोटा में क्या होता है।  

 

17:24 PM(7 months ago )

मैं सोचता हूं लोग बदलाव चाहते हैं: कन्नड़ अभिनेता शिव राजकुमार

Posted by: Gaurav Priyankar

कर्नाटक के बेंगलुरु में वोट डालने के बाद अभिनेता शिव राजकुमार ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। सभी लोगों को वोट डालने का अधिकार है। लोगों में वोट को लेकर काफी अच्छा रुझान है और मैं सोचता हूं कि लोग बदलाव चाहते हैं। सभी लोगों को जिम्मेदारी है कि वह वोड डाले। हर एक नागरिक को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर कोई नई लहर आती है तो अपने साथ एक ताजगी लाती है। 

 

17:19 PM(7 months ago )

अपने मताधिकार का जरूर करें इस्तेमाल: आशुतोष राणा

Posted by: Gaurav Priyankar

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर में वोट देने के बाद कहा कि मैं निश्चित रूप से यह कहना चाहूंगा कि आप चाहे कहीं भी हो अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इससे आप अपने भविष्य अपनी नीयति, अपनी नीति का निर्माण करने वाले हैं। हमारे बुजुर्गों ने अगर हमें स्वतंत्रता का वरदान दिया है तो इसे बरकरार रखने और इसे पुष्पित पल्लवित और प्रखर करने का दायित्व हमें ही जाता है। 

 

16:21 PM(7 months ago )

सभी को अपनी पंसद की सरकार चुनने का हक: शमी

Posted by: Gaurav Priyankar

क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा कि सभी को अपना वोट डालने का हक है। अपनी पसंद की सरकार चुनने का हक है। आप अपना वोट डालें, अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट डालें। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मेरे लिए बात की। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रगुजार हूं। साथ ही शमी ने कहा कि आप किसे वोट डाल रहे हैं या डालने वाले हैं यह आपका निजी मामला है। 

 

16:13 PM(7 months ago )

क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने डाला वोट

Posted by: Gaurav Priyankar

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी शुक्रवार को LokSabha Elections के दूसरे चरण के लिए अपना वोट डालने के लिए अमरोहा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।

16:03 PM(7 months ago )

त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 68.92% वोटिंग

Posted by: Gaurav Priyankar

चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा  68.92% वोटिंग हुई। 68.48% वोटिंग के साथ मणिपुर दूसरे नंबर पर है।

राज्य   मतदान प्रतिशत
त्रिपुरा 68.92%
मणिपुर 68.48%
छत्तीसगढ़ 63.92%
पश्चिम बंगाल 60.60%
असम 60.32%
जम्मू-कश्मीर 57.76%
केरल 51.64%
राजस्थान 50.27%
कर्नाटक 50.93%
मध्य प्रदेश 46.50%
बिहार 44.24%
उत्तर प्रदेश 44.13%
महाराष्ट्र 43.01%

15:51 PM(7 months ago )

छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी के दौरान तैनात जवान ने की खुदकुशी

Posted by: Gaurav Priyankar

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक दुखद घटना सामने आई, मध्य प्रदेश के रहने वाले जवान जियालाल पंवार ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। 34वीं बटालियन ए कंपनी में सेवारत पंवार को मध्य प्रदेश से चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था। वह पीपरछेड़ी के कुदेरादर प्राइमरी स्कूल में तैनात थे। मौके पर पहुुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा

15:45 PM(7 months ago )

बेंगलुरु में पोलिंग बूथ के बाहर बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प

Posted by: Gaurav Priyankar

बेंगलुरु के अनेकल में एक मतदान केंद्र के पास कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई। घटना के बाद पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा। कथित तौर पर बूथ के बाहर कार्यकर्ताओं द्वारा वोट मांगने के कारण विवाद शुरू हो गई। कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता देखते देखते आपस में उलझ पड़े। कर्नाटक में दोपहर 3 बजे तक 50.93% वोटिंग हुई। 

15:33 PM(7 months ago )

छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जल्दी समाप्त हुआ

Posted by: Gaurav Priyankar

छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान निर्धारित समय से पहले दोपहर तीन बजे खत्म हो गया। जिन विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग 3 बजे खत्म हुई उनमें राजनांदगांव के मोहल्ला-मानपुर, कांकेर लोकसभा के भानुप्रतापपुर और महासमुंद लोकसभा के कांकेर, केशकाल और बिंद्रानवागढ़ के नौ बूथ शामिल हैं। इन स्थानों पर केवल मौजूद मतदाता ही मतदान कर सकेंगे, बाकी शेष मतदान केंद्रों पर मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

13:58 PM(7 months ago )

महाराष्ट्र में सबसे कम 31.77% वोटिंग

Posted by: Bhola Nath Sharma

एक बजे तक का मतदान अपडेट जारी हो गया है। वोटर टर्नआउट के अनुसार, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा करीब 54.47% और महाराष्ट्र में सबसे कम 31.77% वोटिंग हुई है।
 

राज्य  मतदान प्रतिशत
असम 46.31% 
बिहार 33.80% 
छत्तीसगढ़ 53.09% 
जम्मू कश्मीर 42.88%
कर्नाटक 38.23% 
केरल   39.26% 
मध्य प्रदेश 38.96%
महाराष्ट्र 31.77% 
मणिपुर 54.26%
राजस्थान 40.39% 
त्रिपुरा 54.47% 
उत्तर प्रदेश   35.73% 
पश्चिम बंगाल 47.29%





 


 

 



 

13:48 PM(7 months ago )

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने डाला वोट

Posted by: Bhola Nath Sharma

मध्य प्रदेश: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने खजुराहो में अपना वोट डाला।

 

13:27 PM(7 months ago )

महाराष्ट्र के वर्धा में शख्स लंगूर के साथ पहुंचा मतदान केंद्र

Posted by: Bhola Nath Sharma

महाराष्ट्र: राज्य के वर्धा के रहने वाले विनोद क्षीरसागर अपने पालतू लंगूर 'बजरंग' के साथ वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने बंदर के साथ अपना वोट डाला। विनोद ने कहा कि यह (लंगूर) पिछले 3 महीनों से मेरे साथ है। आवारा कुत्तों ने इस पर हमला किया था और इसे 3 टांके आए थे। यह किसी और के पास नहीं जाता है, लेकिन मैं जहां भी जाता हूं मेरे साथ ही रहता है तो इसने मतदान में भी मेरा साथ दिया। यह मेरे बच्चे की तरह है इसने किसी को परेशान नहीं किया। 

 

12:13 PM(7 months ago )

सुकांत मजूमदार के साथ झड़प, मेदिनीपुर में BJP सपोर्टर का मिला शव

Posted by: Bhola Nath Sharma

पश्चिम बंगाल: बंगाल में चुनाव के बीच हिंसा की खबरें हैं। तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि बालूरघाट और रायगंज लोकसभा सीटों पर सेंट्रल फोर्सेस महिलाओं को वोटिंग से रोक रही हैं। वहीं, बालूरघाट में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है।  

उधर, वोटिंग से पहले पूर्वी मेदिनीपुर में भाजपा समर्थक का शव मिला है। मृतक का नाम 18 वर्षीय दिनबंधु धनंजय मिद्दा था। भाजपा ने टीएमसी समर्थकों पर धनंजय की हत्या का आरोप लगाया है। धनंजय के पिता सुदर्शन गोरामहल गांव में भाजपा के एक्टिव वर्कर हैं। धनंजय बुधवार से ही अपने घर से लापता था। गुरुवार को उसकी लाश फांसी पर झूलती हुई मिली। उसके शरीर पर भी चोट के निशान हैं।

12:08 PM(7 months ago )

त्रिपुरा में सबसे ज्यादा वोटिंग

Posted by: Bhola Nath Sharma

11 बजे तक के वोटर टर्नआउट के अनुसार, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा करीब 36.42% और सबसे कम महाराष्ट्र में 18.83% वोटिंग हुई है।

राज्य वोटिंग प्रतिशत
असम 27.43    
बिहार 21.68  
छ्तीसगढ़ 35.47  
जम्मू कश्मीर 26.61  
कर्नाटक   22.34  
केरल 25.61  
मध्य प्रदेश 28.15
महाराष्ट्र 18.83
मणिपुर 33.22
राजस्थान 26.84
त्रिपुरा 36.42
उत्तर प्रदेश 24.31
पश्चिम बंगाल 31.25

 

11:24 AM(7 months ago )

कर्नाटक में 4.8 करोड़ कैश बरामद, BJP कैंडिडेट पर केस

Posted by: Bhola Nath Sharma

कर्नाटक: यहां चिक्काबल्लापुरा में चुनाव आयोग ने 4.8 करोड़ कैश जब्त किया है। आयोग ने बताया कि गोविंदप्पा नाम के शख्स के घर से कैश बरामद किया गया है। जांच करने के बाद भाजपा कैंडिडेट के.सुधाकर के खिलाफ मदनायकनहल्ली पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है।

 

11:18 AM(7 months ago )

शहजाद पूनावाला में गौतमबुद्धनगर में डाला वोट

Posted by: Bhola Nath Sharma

गौतमबुद्धनगर: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने यूपी के गौतमबुद्ध नगर में अपना वोट डाला। वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी का मिशन और विजन है। दूसरी तरफ मिशन या विजन है, लेकिन सिर्फ भ्रष्टाचार है, एक परिवार की महत्वाकांक्षा है। कमीशनखोरी और बंटवारे की राजनीति है। अगर आप उन्हें (कांग्रेस) वोट देने की गलती करेंगे। वे आपकी 55% संपत्ति छीन लेंगे। 

 

09:54 AM(7 months ago )

महाराष्ट्र में मतदान की रफ्तार धीमी

Posted by: Bhola Nath Sharma

सुबह 9 बजे तक वोटर टर्नआउट
सुबह 9 बजे तक का वोटर टर्नआउट आ गया है। चुनाव आयोग के मुताबकि त्रिपुरा में सबसे ज्यादा करीब 17% वोटिंग हुई है। वहीं महाराष्ट्र में सबसे कम 7.45% वोटिंग हुई है।
 

राज्य वोटिंग प्रतिशत
असम 9.71%
बिहार 9.84%
छत्तीसगढ़ 15.42%
जम्मू-कश्मीर 10.39%
कर्नाटक 9.21%
केरल 11.90%
मध्य प्रदेश 13.82%
महाराष्ट्र 7.45%
मणिपुर 15.49%
राजस्थान 11.77%
त्रिपुरा 16.65%
उत्तर प्रदेश 11.67%
पश्चिम बंगाल 15.68%

 

08:33 AM(7 months ago )

निर्मला सीतारमण अपने मामा के साथ पहुंचीं वोट डालने

Posted by: Bhola Nath Sharma

कर्नाटक: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को अपने मामा के साथ लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए बेंगलुरु के बीईएस मतदान केंद्र पर पहुंचीं। आज कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है। 

 

08:30 AM(7 months ago )

अभिनेता प्रकाश राज बोले- पिछले दशक में नफरत की राजनीति हमने देखी

Posted by: Bhola Nath Sharma

कर्नाटक: अभिनेता प्रकाश राज ने बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। प्रकाश राज ने कहा कि मेरा वोट मेरे अधिकार के लिए है। मेरी शक्ति यह चुनने के लिए है कि कौन मेरा प्रतिनिधित्व करेगा। संसद में मेरी आवाज कौन बनेगा। एक उम्मीदवार चुनना बहुत महत्वपूर्ण है आप जिस पर विश्वास करते हैं, और मैंने उस उम्मीदवार को वोट दिया है जिस पर मैं विश्वास करता हूं। जो बदलाव के लिए घोषणापत्र लाए हैं। नफरत और विभाजनकारी राजनीति के कारण जो हमने पिछले दशक में देखी है।

 

08:29 AM(7 months ago )

वी मुरलीधरन ने डाला वोट

Posted by: Bhola Nath Sharma

तिरुवनंतपुरम: केंद्रीय मंत्री और अट्टिंगल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वी मुरलीधरन ने लोकसभा चुनाव में अपना वोट तिरुवनंतपुरम में डाला। तिरुवनंतपुरम संसदीय क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार राजीव चन्द्रशेखर और कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर हैं। 

 

08:28 AM(7 months ago )

पूर्व रक्षा मंत्री के बेटे अनिल एंटनी ने स्याही लगी उंगली

Posted by: Bhola Nath Sharma

केरल: पथानामथिट्टा से भाजपा उम्मीदवार अनिल एंटनी ने तिरुवनंतपुरम में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई और अन्य लोगों को भी वोटिंग के लिए प्रेरित किया। सीपीआई-एम ने यहां से थॉमस इसाक को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने इस सीट पर मौजूदा सांसद एंटो एंटनी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

 

 

08:27 AM(7 months ago )

बाड़मेर से भाजपा उम्मीदवार ने डाला वोट

Posted by: Bhola Nath Sharma

राजस्थान: केंद्रीय मंत्री और बाड़मेर से भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। यहां उनका मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार रवींद्र सिंह भाटी और कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदा राम बेनीवाल से है। 

08:17 AM(7 months ago )

सीएम पिनाराई ने कन्नूर में किया मतदान

Posted by: Bhola Nath Sharma

केरल: मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को कन्नूर में मतदान केंद्र संख्या 161 पर अपना वोट किया। केरल की सभी 20 सीटों पर मतदान जारी है। 

 

08:16 AM(7 months ago )

सीपी जोशी बोले- राजस्थान की वीरों, मुगलों को कभी स्वीकार नहीं किया

Posted by: Bhola Nath Sharma

राजस्थान: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाला। सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है। इस धरती ने मुगल आक्रांताओं को कभी स्वीकार नहीं किया। इस धरती पर कांग्रेस के शासन में कहीं न कहीं तुष्टिकरण की राजनीति पनप रही थी। बीजेपी करेगी राजस्थान की सभी 25 सीटें भारी बहुमत से जीतेगी। 

 

08:13 AM(7 months ago )

गाजियाबाद के BJP कैंडिडेट बोले- वोट देना मतलब देश की सेवा

Posted by: Bhola Nath Sharma

गाजियाबाद: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है। गाजियाबाद से भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि मैंने अपना वोट डाल दिया है। मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं अब निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करूंगा। वोट देना देश की सेवा करने का एक अवसर है।

 

08:11 AM(7 months ago )

पीएम मोदी तीसरी बनेंगे प्रधानमंत्री: वसुंधरा राजे

Posted by: Bhola Nath Sharma

राजस्थान: पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान में आज 13 सीटों पर मतदान हो रहा है।

वोटिंग के बाद वसुंधरा राजे ने कहा कि देश विकास चाहता है, यही कारण है कि बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी और पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार जीतेंगे। झालावाड़ के सांसद दुष्यंत सिंह को अच्छा समर्थन मिल रहा है। मुझे विश्वास है कि वह इस बार भी इतिहास रचेंगे। हम कभी भी कुछ भी हल्के में नहीं ले सकते, सब कुछ भगवान और मतदाताओं के हाथ में है।

 
 

08:09 AM(7 months ago )

कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने डाला वोट

Posted by: Bhola Nath Sharma

मध्य प्रदेश: राज्य के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने नरसिंहपुर में अपना वोट डाला।

 

08:07 AM(7 months ago )

सुरेश गोपी बोले- राष्ट्रीय विकास आंदोलन में दिखेगी केरल की भागीदारी

Posted by: Bhola Nath Sharma

केरल: त्रिशूर से एनडीए उम्मीदवार और अभिनेता सुरेश गोपी ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि देश राष्ट्रीय विकास आंदोलन में केरल की भागीदारी देखेगा।

07:59 AM(7 months ago )

केरल में नेता प्रतिपक्ष बोले- INDI गठबंधन की बनेगी सरकार

Posted by: Bhola Nath Sharma

एर्नाकुलम: केरल के नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीसन ने लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि हमारा आकलन है कि हमें सभी 20 सीटें मिलेंगी। मौजूदा राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ एक खामोश रुख है। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDI गठबंधन की सरकार बनेगी। 

केरल में दूसरे चरण के चुनाव में सभी 20 संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है।

 

07:56 AM(7 months ago )

वैभव गहलोत ने पुरखों का लिया आशीर्वाद

Posted by: Bhola Nath Sharma

जोधपुर: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और जालौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने जोधपुर में मतदान से पहले अपने पूर्वजों का आशीर्वाद लिया।

07:52 AM(7 months ago )

इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने डाला वोट

Posted by: Bhola Nath Sharma

कर्नाटक: इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु के बीईएस मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है। वोट डालने के बाद नारायण मूर्ति ने कहा कि हर पांच साल में एक बार हमें वोट करने का अधिकार मिलता है। आज वह ऐसा दिन है, जब हम सभी को अपनी शक्ति का इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित होना चाहिए। 

वहीं, नारायण मूर्ति की पत्नी और लेखिका सुधा मूर्ति ने भी वोट किया। उन्होंने कहा कि मैं हर किसी से कहना चाहती हूं कि घर पर मत बैठो, बाहर आओ और वोट करो, अपना नेता चुनो। मुझे हमेशा लगता है कि शहरी लोग ग्रामीण इलाकों की तुलना में कम वोट करते हैं। मैं युवाओं से अनुरोध करती हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें।

07:44 AM(7 months ago )

13 राज्यों की इन सीटों पर वोटिंग

Posted by: Bhola Nath Sharma
 Lok Sabha Election Second Phase
Lok Sabha Election Second Phase
 Lok Sabha Election Second Phase
Lok Sabha Election Second Phase
 Lok Sabha Election Second Phase
Lok Sabha Election Second Phase
 Lok Sabha Election Second Phase
Lok Sabha Election Second Phase

07:35 AM(7 months ago )

दूसरे फेज के दिग्गज, जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर

Posted by: Bhola Nath Sharma

मेरठ में टीवी के राम लड़ रहे अपना पहला चुनाव
टीवी सीरियल रामायण के 'राम' अरुण गोविल को भाजपा ने उत्तर प्रदेश की सीट मेरठ से उतारा है। यह उनका पहला चुनाव है। भाजपा ने यहां तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल की जगह अरुण गोविल को टिकट दिया है। उनका मुकाबला बसपा के देवव्रत कुमार त्यागी और सपा की सुनीता वर्मा से है। 

2014 और 2019 के पिछले दो लोकसभा चुनावों में भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बसपा उम्मीदवारों से भारी अंतर से चुनाव जीते थे। 

बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी लगाएंगी हैट्रिक?
दो बार की मौजूदा सांसद और राज्यसभा की पूर्व सदस्य हेमा मालिनी ने 2014 से मथुरा सीट का प्रतिनिधित्व किया है 2024 में वह हैट्रिक की तलाश में हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस ने मुकेश धनगर को उतारा है। 

2019 के लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी मथुरा सीट से भारी मतों से विजयी हुईं। उन्हें लगभग 530,000 वोट मिले, जो उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) पार्टी के कुंवर नरेंद्र सिंह से 293,000 वोट अधिक थे।

कोटा में ओम बिड़ला करेंगे कमाल?
लोकसभा के वर्तमान अध्यक्ष और भाजपा का प्रतिनिधित्व करने वाले कोटा से दो बार के सांसद ओम बिड़ला लोकसभा चुनावों में अपनी सीट सुरक्षित करने और हैट्रिक लगाने के लिए तैयार हैं। उनका सामना कांग्रेस कैंडिडेट प्रह्लाद गुंजल से है। 

कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहे कोटा में भाजपा की तरफ झुकाव तब देखा गया, जब बिड़ला ने 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनावों में कोटा से जीत हासिल की। लोकसभा चुनाव से पहले ओम बिड़ला ने 2003 से 2014 तक कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। 

राजानांदगांव में भूपेश बघेल का मुकाबला संतोष से
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के नेता भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला भाजपा के संतोष पांडेय से है। बघेल पाटन से 5 बार विधायक रहे हैं। वर्तमान में इस सीट पर पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह है। लेकिन उनका इस बार टिकट कट गया। 

तेजस्वी की जीत का अंतर बढ़ेगा या थमेगा जीत का रथ
बेंगलुरु दक्षिण के वर्तमान सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या एक बार फिर अपनी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। सूर्या का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी से है। इससे पहले, 2019 के लोकसभा चुनावों में सूर्या ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद को 3,31,192 वोटों के महत्वपूर्ण अंतर से हराया था। 

वायनाड में राहुल गांधी की परीक्षा
कांग्रेस नेता और वायनाड के मौजूदा सांसद राहुल गांधी अपनी सीट बरकरार रखने के लिए फिर से चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला सीपीआई की एनी राजा और भाजपा प्रत्याशी के सुरेंद्रन से है। पिछले 2019 के चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड में 7,06,367 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। 

शशि थरूर की प्रतिष्ठा दांव पर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से लगातार विजेता रहे हैं। 2009 में पहली बार सीट जीतने के बाद थरूर ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराकर महत्वपूर्ण अंतर से सीट जीती।

थरूर ने कहा कि मैंने 2009 में कम्युनिस्टों से सीट ली थी। जिन्होंने पिछले दो चुनाव जीते थे। अब यह त्रिकोणीय चुनाव है, और मैं किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेता। थरूर के सामने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और सीपीआई के पन्नियन रवींद्रन के एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के रूप में हैं। 

Lok Sabha Election Second Phase
Lok Sabha Election Second Phase

07:32 AM(7 months ago )

शाम 5 बजे तक मतदान

Posted by: Bhola Nath Sharma

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान शुक्रवार, 26 अप्रैल को होना है, मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा, जिसमें बफर के रूप में एक अतिरिक्त घंटा प्रदान किया जाएगा। उन मतदाताओं के लिए अवधि जो पहले से ही मतदान लाइन में मौजूद हैं। वोटों की गिनती और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

07:15 AM(7 months ago )

इन सीटों पर आज मतदान

Posted by: Bhola Nath Sharma

शुक्रवार, आज जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव हैं, उनमें केरल की 20 सीटें, कर्नाटक की 14 सीटें, राजस्थान की 13 सीटें, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की आठ-आठ सीटें, मध्य प्रदेश की सात सीटें, असम और बिहार की पांच-पांच सीटें, छत्तीसगढ़ की तीन सीटें शामिल हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और त्रिपुरा में एक-एक सीट पर वोटिंग हो रही है।

2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा को 50 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि NDA के सहयोगी दलों ने 8 सीटों पर अपना परचम फहराया था। कांग्रेस के खाते में 21 सीटें आई थीं। अन्य को 9 सीटें हासिल हुई थीं। 

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें चुनाव आयोग ने लगभग 68% मतदान दर्ज किया।

5379487