Logo

LIVE: आम चुनाव 2024, फेज-4: 10 राज्यों में 62.56% वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू-कश्मीर में सबसे कम मतदान

आम चुनाव 2024, फेज-4: 10 राज्यों में 62.56% वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू-कश्मीर में सबसे कम मतदान

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Update: 2024 के लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में आज, सोमवार (13 मई) को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश(जम्मू-कश्मीर) की कुल 96 सीटों के लिए मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया। इस फेज में 1,717 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 1540 पुरुष और 170 महिलाएं शामिल थे। 8.73 करोड़ महिलाओं समेत 17.70 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके लिए 1.92 लाख मतदान केंद्र बनाए गए थे। 19 लाख से ज्यादा मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था।

लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों और पड़ोसी ओडिशा की 147 में से 28 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान हुआ। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वाेटिंग खत्म होने तक 62.59:% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा  75.72% वोटिंग पश्चिम बंगाल में तो सबसे कम 35.97% वोटिंग जम्मू-कश्मीर में हुई। 

चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक की वोटिंग के आंकडों के मुताबिक कुल 52.60% वोटिंग हुई है। शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा 75.66% वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई है और सबसे कम 35.75% वोटिंग जम्मू कश्मीर में हुई। विधानसभा चुनाव की बात करें तो आंध प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 67.99% और ओडिशा में 62.96% वोटिंग हुई।

19:22 PM(6 months ago )

शाम 6 बजे तक कहां कितनी वोटिंग

Posted by: Gaurav Priyankar

चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वाेटिंग खत्म होने तक 62.59:% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा  75.72% वोटिंग पश्चिम बंगाल में तो सबसे कम 35.97% वोटिंग जम्मू-कश्मीर में हुई। 

राज्य मतदान प्रतिशत
आंध्र प्रदेश 68.12%
बिहार 55.78%
जम्मू-कश्मीर(केंद्र शासित प्रदेश) 36.01%
झारखंड 63.35%
मध्य प्रदेश 68.36%
महाराष्ट्र 52.63%
ओडिशा 63.85%
तेलंगाना 61.16%
उत्तर प्रदेश 57.42%
पश्चिम बंगाल 75.87%

17:01 PM(6 months ago )

मुझे लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली: LJP कैंडिडेट शांभवी चौधरी

Posted by: Gaurav Priyankar

बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी की उम्मीदवार शांभवी चौधरी ने वोट डालने के बाद कहा कि चुनाव प्रचार अच्छा था। मुझे लोगों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। जब मैं छोटी थी तब से लोगों के साथ मेरा स्वाभाविक जुड़ाव रहा है। लोगों के साथ एक अटूट बंधन है। मुझे खुशी है कि लोग वोट डाल रहे हैं। 

 

16:03 PM(6 months ago )

दोपहर 3 बजे तक 52.60% वोटिंग

Posted by: Gaurav Priyankar
राज्य मतदान प्रतियशत
आंध्र प्रदेश 55.49%
बिहार 45.23%
जम्मू-कश्मीर 29.93%
झारखंड 56.42%
मध्य प्रदेश 59.63%
महाराष्ट्र 42.35%
ओडिशा 52.91%
तेलंगाना 52.34%
उत्तर प्रदेश 48.41%
पश्चिम बंगाल 66.05%

15:36 PM(6 months ago )

बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कैंडिडेट की गाड़ी पर किया पथराव

Posted by: Gaurav Priyankar

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कैंडिडेट दिलीप घोष की गाड़ी पर पथराव किया। इस पथराव में दिलीप घोष को को चोटें नहीं आई। इस दौरान कुछ टीएमसी कार्यकर्ता घोष की गाड़ी के सामने लेट गए। पुलिस ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को गाड़ी के आगे से हटाया। जिसके बाद घोष आगे बढ़ सके।

14:19 PM(6 months ago )

अधीर रंजन बोले- टीएमसी कर रही गुंडागर्दी

Posted by: Bhola Nath Sharma

पश्चिम बंगाल: बरहामपुर से कांग्रेस सांसद और पार्टी उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुछ गुंडे, टीएमसी के कार्यकर्ता सड़कों पर कब्जा करने और लोगों के लिए समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने चुनाव आयोग से उन्हें तितर-बितर करने का अनुरोध किया है। लेकिन वे फिर से वापस आ गए। टीएमसी मतदान प्रतिशत कम करना चाहती है क्योंकि वे जानते हैं कि अधिकतम संख्या में मतदाता टीएमसी के खिलाफ मतदान करेंगे। इसलिए वे मतदान प्रक्रिया में बाधा डालना चाहते हैं। मैं बहरामपुर में टीएमसी को एक भी बूथ जीतने नहीं दूंगा। 

 

13:54 PM(6 months ago )

माधवी लता ने बुर्का हटवाकर किया चेहरे का मिलान

Posted by: Bhola Nath Sharma

हैदराबाद: भाजपा उम्मीदवार माधवी लता विवादों में फंस गई हैं। उन्होंने एक बुथ पर कुछ महिला वोटर्स के पहचान पत्र मांगे और बुर्का हटवाकर उनके चेहरे से मिलाया। इसका AIMIM नेताओं ने विरोध किया। माधवी ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं एक उम्मीदवार हूं। कानून के अनुसार उम्मीदवार को फेसमास्क के बिना ID कार्ड की जांच करने का अधिकार है। मैं एक पुरुष नहीं हूं, मैं एक महिला हूं और बहुत विनम्रता के साथ, मैंने उनसे केवल अनुरोध किया है। अगर कोई इसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है, तो इसका मतलब है कि वे डरे हुए हैं।

 

13:51 PM(6 months ago )

पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 51.87 फीसदी मतदान

Posted by: Bhola Nath Sharma

वोटर टर्नआउट: चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान हुआ।

राज्य मतदान प्रतिशत
आंध्र प्रदेश 40.26%
बिहार 34.44%
जम्मू और कश्मीर 23.57%
झारखंड 43.80%
मध्य प्रदेश 48.52%
महाराष्ट्र 30.85%
ओडिशा 39.30%
तेलंगाना 40.38%
उत्तर प्रदेश 39.68%
पश्चिम बंगाल 51.87%


 

13:45 PM(6 months ago )

गांदरबल में दूल्हे ने डाला वोट

Posted by: Bhola Nath Sharma

गांदरबल: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में एक दूल्हे ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि आज मैंने अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए अपने उम्मीदवार को चुना, जो रोजगार, विकास के संबंध में नीतियां बनाएगा। 

 

11:48 AM(6 months ago )

11 बजे तक 24.87% मतदान

Posted by: Bhola Nath Sharma

वोटर टर्नआउट: चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक की वोटिंग के आंकड़े जारी किए हैं। अब तक कुल 24.87% मतदान हुआ।

राज्य मतदान प्रतिशत
आंध्र प्रदेश 23.10%
बिहार 22.54
जम्मू और कश्मीर 14.94%
झारखंड  27.40%
मध्य प्रदेश 32.38%
महाराष्ट्र 17.51%
ओडिशा 23.28%
तेलंगाना 24.31%
उत्तर प्रदेश 27.12%
पश्चिम बंगाल 32.78%

 

 

 

 

11:43 AM(6 months ago )

अजय मिश्रा टेनी ने डाला वोट

Posted by: Bhola Nath Sharma

उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बनवीरपुर बूथ 202 पर अपना वोट डाला। यहां से उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा और बीएसपी के अनसहाय कालरा चुनाव लड़ रहे हैं। 

 

11:28 AM(6 months ago )

माधवी लता बोलीं- तमाम वोटर्स के नाम सूची में नहीं

Posted by: Bhola Nath Sharma

तेलंगाना: हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने आजमपुर में मतदान केंद्र संख्या 122 का दौरा किया। उन्होंने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि कई मतदाताओं के नाम हटा दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी बहुत सुस्त लग रहे हैं, वे सक्रिय नहीं हैं। वे कुछ भी जांच नहीं कर रहे हैं। वरिष्ठ नागरिक मतदाता यहां आ रहे हैं लेकिन उनके नाम सूची से हटा दिए गए हैं। उनमें से कुछ निवासी हैं गोशामहल लेकिन उनके नाम रंगारेड्डी की सूची में हैं। 

 

11:25 AM(6 months ago )

तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने डाला वोट

Posted by: Bhola Nath Sharma

तेलंगाना: मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अपने परिवार के साथ महबूबनगर निर्वाचन क्षेत्र के कोडंगल में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। 

 

10:28 AM(6 months ago )

चंपई सोरेन ने खरसावां में डाला वोट

Posted by: Bhola Nath Sharma

झारखंड: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला खरसावां जिले के जिलिंगगोरा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। 

 

09:53 AM(6 months ago )

पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 15.24% वोटिंग

Posted by: Bhola Nath Sharma

वोटर टर्नआउट: चौथे चरण के चुनाव में सुबह 9 बजे तक 10.35% मतदान हुआ है। सबसे अधिक पश्चिम बंगाल में 15.24% वोट पड़े। जबकि जम्मू कश्मीर में सबसे कम 5.07% वोटिंग हुई है। 

राज्य प्रतिशत
आंध्र प्रदेश 9.05%
बिहार 10.18%
जम्मू और कश्मीर 5.07%
झारखंड 11.78%
मध्य प्रदेश 14.97%
महाराष्ट्र 6.45%
ओडिशा 9.23%
तेलंगाना 9.51%
उत्तर प्रदेश 11.67%
पश्चिम बंगाल 15.24%


 

08:31 AM(6 months ago )

सीएम मोहन यादव ने इंदौर में डाला वोट

Posted by: Bhola Nath Sharma

उज्जैन में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने वोट डाला। 

 

08:16 AM(6 months ago )

हैदराबाद में ओवैसी ने परिवार के साथ किया वोट

Posted by: Bhola Nath Sharma

तेलंगाना: हैदराबाद से AIMIM उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने परिवार के साथ वोट डाला। ओवैसी ने कहा कि हर चुनाव वैसा नहीं हो सकता जैसा 5 साल पहले था। चुनौतियां अलग हैं, मुद्दे अलग हैं। यह हमारे देश में एक बहुत ही महत्वपूर्ण, ऐतिहासिक संसदीय चुनाव है। लोगों को चुनाव को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए। लोग भाजपा की विचारधारा से सहमत नहीं हैं। लोग अल्पसंख्यक समुदाय पर पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयानों से सहमत नहीं हैं। 

 

07:49 AM(6 months ago )

श्रीनगर में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह

Posted by: Bhola Nath Sharma

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने श्रीनगर लोकसभा सीट से आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी को मैदान में उतारा है, पीडीपी ने वहीद-उर-रहमान पारा को और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने मोहम्मद अशरफ मीर को मैदान में उतारा है।

 

07:46 AM(6 months ago )

सीएम जगन मोहन रेड्डी ने डाला वोट

Posted by: Bhola Nath Sharma

कडप्पा: आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कडप्पा लोकसभा क्षेत्र के जयमहल आंगनवाड़ी पोलिंग बूथ नंबर 138 पर अपना वोट डाला। इस सीट से कांग्रेस से वाईएस शर्मिला, टीडीपी से चादिपिरल्ला भूपेश सुब्बारामी रेड्डी और वाईएसआरसीपी से वाईएस अविनाश रेड्डी चुनाव लड़ रहे हैं। वाईएसआरसीपी के वाईएस अविनाश रेड्डी कडप्पा से मौजूदा सांसद हैं। 

 

07:44 AM(6 months ago )

हैदराबाद में एक्टर अल्लू अर्जुन ने डाला वोट

Posted by: Bhola Nath Sharma

हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक्टर अल्लू अर्जुन ने वोट डाला। अल्लू अर्जुन ने लोगों से वोटिंग के लिए मतदान पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि कृपया अपना वोट डालें। यह देश के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। आज अगले 5 वर्षों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है। मैं राजनीतिक रूप से किसी भी पार्टी से जुड़ा नहीं हूं, मैं सभी पार्टियों के प्रति तटस्थ हूं। 

 

07:42 AM(6 months ago )

माधवी लता ने डाला वोट, लोगों से मतदान की अपील की

Posted by: Bhola Nath Sharma

हैदराबाद: भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने सुबह-सुबह अपना वोट डाल दिया। यहां उनका मुकाबला मौजूदा सांसद और एआईएमआईएम उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी और बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव से है। माधवी लता ने कहा कि मुझे सभी मतदाताओं से बस इतना कहना है कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह वोट देने जरूर जाए क्योंकि वोट दो बदलाव लाता है। पहला- अपने और अपने परिवार के प्रति एक नया बदलाव और विकास।  दूसरा- यह वंचितों, दलितों, गरीबों और हर उस बुजुर्ग व्यक्ति के जीवन को बदलने का अवसर देता है।

 

07:40 AM(6 months ago )

पूर्व राष्ट्रपति नायडू ने पत्नी के साथ डाला वोट

Posted by: Bhola Nath Sharma

हैदराबाद: पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और उनकी पत्नी उषा नायडू ने हैदराबाद के जुबली हिल्स में वोटिंग की। वोटिंग के बाद उन्होंने स्याही लगी उंगलियों को दिखाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। 

 

07:37 AM(6 months ago )

मुंगेर में पीठासीन अधिकारी की मौत

Posted by: Bhola Nath Sharma

बिहार के मुंगेर में वोटिंग से पहले पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई है। मृतक का नाम ओंकार चौधरी है। उनकी मुंगेर लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य विद्यालय चकासिम इब्राहिम शंकरपुर में बूथ संख्या 210 पर ड्यूटी लगी थी। 

07:35 AM(6 months ago )

आज इन राज्यों में वोटिंग

Posted by: Bhola Nath Sharma

आज जिन लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें आंध्र प्रदेश की सभी 25 और तेलंगाना की 17 सीटें शामिल हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 11, बंगाल और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, बिहार की पांच, ओडिशा और झारखंड की चार-चार और जम्मू और कश्मीर की श्रीनगर सीट पर वोटिंग हो रही है। 

07:32 AM(6 months ago )

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Posted by: Bhola Nath Sharma

चौथे फेज में कई दिग्गज हैं, जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। बड़े चेहरों में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव शामिल हैं, जो अपने परिवार के गढ़ कन्नौज से चुनाव लड़ रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा कैश फॉर क्वेरी केस में निष्कासित होने के बाद अपनी कृष्णानगर सीट का बचाव करने के लिए उतरी हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भी चुनाव लड़ रहे हैं। वह श्रीनगर सीट से मैदान में हैं। इस सीट से उनके पिता फारुक अब्दुल्ला भी सांसद रहे हैं। 

कांग्रेस के बंगाल प्रमुख अधीर रंजन चौधरी बहरामपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 में कांग्रेस ने बंगाल में जिन दो सीटों पर जीत हासिल की थी, बहरामपुर उनमें एक थी। दूसरी सीट दक्षिण मालदाहा थी। चौधरी का मुकाबला पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान से है। पठान मार्च में तृणमूल में शामिल हुए थे। बंगाल में भाजपा के पूर्व राज्य प्रमुख दिलीप घोष बर्धमान से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला टीएमसी नेता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद से है। 

तेलंगाना में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एक बार हैदराबाद सीट पर अपना परचम फहराने के लिए बेताब हैं। भाजपा ने माधवी लता को उतारकर यह मुकाबला दिलचस्प कर दिया है। यह सीट1984 से ओवैसी परिवार के पास है। उनके पिता सलाहुद्दीन ओवैसी ने इस सीट को एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीता था। 

आज चुनाव लड़ने वाले अन्य बड़े चेहरों में भाजपा के गिरिराज सिंह भी हैं। उनका मुकाबला बेगुसराय से अवधेश कुमार राय से है। अजय मिश्रा टेनी को यूपी के लखीमपुर खीरी से मैदान में उतारा गया है। टेनी का बेटा आशीष चार किसानों और एक स्थानीय पत्रकार की हत्या के मामले में जेल की सजा काट रहा है। फिलहाल वह इस मामले में जमानत पर हैं।

07:18 AM(6 months ago )

2019 में भाजपा ने जीतीं थी 42 सीटें

Posted by: Bhola Nath Sharma

2019 में भाजपा ने आज, शुक्रवार को मतदान वाली 96 सीटों में से 42 सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, वाईएसआर कांग्रेस ने 22, बीआरएस ने 9 और कांग्रेस ने 6 सीटों जीती थीं। अन्य के खाते में 17 सीटें आई थीं। 

चौथे फेज की वोटिंग पूरी होने के बाद निचले सदन की 543 सीटों में से 381 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो जाएगा। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 आधा पड़ाव पार कर चुका होगा।

jindal steel jindal logo
5379487