Logo

Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पूछताछ कर रही है। राणा से 166 लोगों की मौत का हिसाब हो रहा है। 'मुंबई हमले' का पूरा राज उगलवाने की कोशिश जारी है। शुक्रवार (11 अप्रैल) को पहले दिन NIA ने 3 घंटे में राणा से 8 सवाल पूछे?...राणा का एक ही जवाब-'याद नहीं और पता नहीं'...। जांच अधिकारियों ने अब राणा से ताबड़तोड़ पूछताछ करेंगे। एनआईए की टीम सवालों की लिस्ट लेकर तैयार है। 

जानिए NIA के क्या-क्या पूछा
सूत्रों के मुताबिक, NIA ने राणा से पहला सवाल पूछा-वो भारत कब और कैसे आया? जवाब-'याद नहीं। भारत में कहां-कहां रुका? जवाब-याद नहीं। भारत में किन-किन लोगों से मिला? राणा का जवाब-पता नहीं। मुंबई कब और कैसे आया? याद नहीं?। हेडली से कब मुलाकात हुई? जवाब-पता नहीं। परिवार में कौन-कौन है? जवाब-याद नहीं। परिवार कहां रहता है? जवाब-पता नहीं। जांच अधिकारियों ने दोस्तों और उसके रिश्तेदारों के बारे में भी पूछा, लेकिन आतंकी सिर्फ याद नहीं और पता नहीं कहता रहा।

इसे भी पढ़ें: NIA की रिमांड पर तहव्वुर राणा: 18 दिन तक चलेगी पूछताछ; 26/11 मुंबई हमले की साजिश का जल्द होगा पर्दाफाश

राणा और हेडली के बीच 231 बार हुई बातचीत 
एनआईए सूत्रों के मुताबिक, आतंकी तहव्वुर राणा और हेडली के बीच करीब 231 बार फोन पर बातचीत हुई थी। NIA की टीम मामले की पूरी जांच-पड़ताल कर रही है। राणा से मुंबई हमले के पहले 231 कॉल डिटेल्स के बारे में भी पूछताछ होगी। आखिर हेडली और राणा के बीच इतनी बार बातचीत का क्या मकसद था, और क्या-क्या प्लान किया था, क्या-क्या इनपुट एक-दूसरे से शेयर किया था। जल्द NIA की पूछताछ में बड़ा खुलासा होगा।  

सिर्फ 12 लोगों का कही आना-जाना
तहव्वुर राणा को दिल्ली में एनआईए के हेड क्वार्टर में रखा गया है। NIA कोर्ट ने राणा को 18 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज है। जांच एजेंसी की जिस सेल में राणा बंद है, वहां सिर्फ 12 लोगों का ही आना-जाना है। आतंकी राणा कड़ी निगरानी में है। जांच के बाद ही खाना और पानी दिया जा  रहा है। जांच का नेतृत्व एनआईए की उपमहानिरीक्षक जया रॉय कर रही हैं, जो मुख्य जांच अधिकारी भी हैं। 

सवालों की लिस्ट लंबी
एनआईए राणा से मुंबई हमले से जुड़े तमाम पहलुओं पर पूछताछ करेगी। सवालों की लिस्ट लंबी है। अब पूछताछ की अगली कड़ी में स्लीपर सेल के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जाएगी। हेडली के अलावा और कितने लोगों के साथ मिलकर राणा ने 26 /11 हमले की साजिश रची। हाफिज सईद और अब्दुल रहमान लकवी से कितनी बार मिले? क्या-क्या बात हुई। आखिर आतंकियों का मुंबई अटैक का असल मकसद और मुख्य टारगेट क्या था?

और...कितने शहर निशाने पर थे
पाकिस्तान सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से राणा को कब-कब निर्देश मिले? कितनी बार पाकिस्तान की यात्रा की? मुंबई 26/11 हमलावरों को लॉजिस्टिक्स सपोर्ट करने वालों से कब और कितनी बार मुलाकात की थी? समुद्री रास्ते का चयन क्यों किया? हाथियार कहां से आए? किसने भेजे?हमलावरों की ट्रेनिंग कहां हुई? किसने ट्रेनिंग दी। और किन-किन शहरों पर हमले की योजना थी?  

कौन है तहव्वुर राणा?

  • तहव्वुर राणा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। 64 वर्षीय राणा ने आर्मी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की और पाकिस्तान आर्मी में 10 साल तक बतौर डॉक्टर काम किया। राणा को काम पसंद नहीं आया और नौकरी छोड़ दी। 1997 में कनाडा चला गया और वहां इमिग्रेशन सर्विसेस देने वाले बिजनेसमैन के तौर पर काम शुरू किया।
  • कनाडा से अमेरिका पहुंचा और शिकागो सहित कई लोकेशंस पर फर्स्ट वर्ल्ड इमिग्रेशन सर्विसेज नाम से कंसल्टेंसी फर्म खोली। राणा कई बार कनाडा, पाकिस्तान, जर्मनी और इंग्लैंड भी गया। 7 भाषाएं बोल सकता है। भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने वाला तहव्वुर राणा अभी कनाड़ा का नागरिक है। 

ISI और लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है राणा
26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने हमले किए। हमलों में 166 लोग मारे गए। 300 से अधिक लोग घायल हुए। मुंबई हमले की चार्जशीट में राणा का नाम आरोपी के तौर पर दर्ज है। राणा ISI और लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है। राणा हमले के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली की मदद कर रहा था। राणा ने हेडली को मुंबई में फर्स्ट वर्ल्ड नाम से ऑफिस खोलने में मदद की। राणा ने आतंकी गतिविधियों को छुपाने के लिए ऑफिस खोला था।