Jammu&Kashmir news: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। खबर है कि सेना के विशेष बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज कठुआ जिले में एक ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन जारी हैं। ऑपरेशन में शामिल  सेना की 1 पैरा, 22 गढ़वाल राइफल्स और केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) हैं।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से तीन चरणों में मतदान होगा। इसके पहले घाटी मं आतंकी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी बलों द्वारा अकारण गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया है।

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करने वाले बीएसएफ ने कहा कि सैनिक हाई अलर्ट पर हैं। यह सीमा लगभग 3,323 किमी तक फैली हुई है, जो दोनों देशों को तनाव और सुरक्षा चुनौतियों के विभिन्न स्तरों वाले विभिन्न क्षेत्रों सहित विभाजित करती है।