PM Modi's Ukraine Visit: रिपोर्ट में दावा- प्रधानमंत्री मोदी अगस्त में करेंगे यूक्रेन दौरा, 8 जुलाई को रूस यात्रा में पुतिन से मिले थे

PM Modi's visit to Ukraine: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने 24 अगस्त को यूक्रेन के राष्ट्रीय दिवस के आसपास कीव का दौरा कर सकते हैं, जो रूस के साथ युद्ध शुरू होने के बाद उनका यूक्रेन का पहला दौरा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने संभावित दौरे में पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलेंगे। यह दौरा पूर्वी यूरोप में शांति लाने के वैश्विक मुहिम के बीच होगा।
14 जून को इटली में मिले थे मोदी-जेलेंस्की
PTI ने कूटनीतिक सूत्रों के हवाले से बताया कि इस दौरे के लिए लॉजिस्टिक्स और संबंधित मुद्दों के लिहाज से बड़े पैमाने पर तैयारियां की जाएंगी। हालांकि, इस दौरे को लेकर अभी तक भारत या यूक्रेन की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है। मोदी ने 14 जून को इटली के अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन के मौके पर जेलेंस्की से मुलाकात की थी। विदेश मंत्रालय के एक रीडआउट के अनुसार, दोनों नेताओं ने एक "प्रोडक्टिव मीटिंग" की, जिसमें उन्होंने द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने यूक्रेन की स्थिति और स्विट्जरलैंड द्वारा आयोजित शांति शिखर सम्मेलन पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
मीटिंग के बाद रीडआउट में बताया गया कि मोदी ने कहा- भारत "डायलॉग और डिप्लोमैसी के जरिए संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान को प्रोत्साहित करना जारी रखेंगे" और नई दिल्ली "शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए अपने साधनों के भीतर हर संभव प्रयास करेगी।" इससे पहले, मोदी और जेलेंस्की ने पिछले साल जापान में जी7 शिखर सम्मेलन के मौके पर मुलाकात की थी।
8 जुलाई को रूस दौरे पर गए थे मोदी
पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा 8 जुलाई को रूस में उनके दो दिवसीय दौरे के कुछ दिनों बाद होगा। अपने दौरे में मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक बैठक की, जिसके बाद पुतिन के घर नोवो-ओगारियोवो में डिनर हुआ। यह सम्मान सिर्फ कुछ ही गेस्ट लीडर्स को मिलता है। मीटिंग के बाद मोदी ने X पर एक पोस्ट में पुतिन को धन्यवाद दिया। इस बीच, पुतिन ने भारत की प्रगति के लिए किए गए कार्यों के लिए मोदी की प्रशंसा की।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS