Sabarmati Express Derailed: साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलमंत्री बोले- भारी वस्तु से टकराई, कोई हताहत नहीं

Sabarmati Express Derailed: झांसी के DRM दीपक सिंह ने बताया कि हादसे के समय साबरमती एक्सप्रेस के यात्रियों ने एक जोरदार टकराने की आवाज सुनी थी। हादसे की पूरी जांच होगी।;

Update:2024-08-17 08:28 IST
Sabarmati Express DerailSabarmati Express Derail
  • whatsapp icon

Sabarmati Express Derailed: उत्तर प्रदेश के कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस (19168) के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा शुक्रवार देर रात 2.35 बजे कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ। यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई हैं। फिलहाल, रेलवे की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद रेलवे ने अब तक 16 ट्रेन कैंसिल कीं और 10 के रूट बदले गए। कई ट्रेनों को झांसी और ग्वालियर स्टेशन पर रोका गया है।

किसी भारी वस्तु से टकराया ट्रेन का इंजन, IB जांच शुरू
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि साबरमती एक्सप्रेस का इंजन पटरी पर रखी किसी भारी वस्तु से टकराया है, जिसके कारण यह हादसा हुआ। इंजन पर टक्कर के निशान देखने को मिले हैं और सबूतों को सुरक्षित रखा गया है। इस घटना की जांच IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और उत्तर प्रदेश पुलिस कर रही है।

50 मीटर तक पटरियां उखड़ गईं, क्लिप्स टूटे: DRM
झांसी के DRM दीपक सिंह ने कहा कि हादसे के समय कुछ यात्रियों ने जोरदार टक्कर की आवाज सुनी थी। जांच में पाया गया है कि हादसे के कारण 50 मीटर तक पटरियां उखड़ गईं और लोहे की क्लिप्स दूर जाकर गिरीं। चूंकि ट्रेन कानपुर स्टेशन से गुजर रही थी, इसलिए उसकी स्पीड स्लो थी, जिससे बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इस दुर्घटना के बाद कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन कैंसिल होने पर यात्रियों को झांसी से उरई जाने के लिए बसों में सफर करना पड़ा। 

हादसे के चलते 16 ट्रेन रद्द, बसों में भारी भीड़
साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद रेलवे ने अब तक 16 ट्रेन कैंसिल कीं और 10 के रूट बदले गए। कई ट्रेनों को झांसी और ग्वालियर स्टेशन पर रोका गया। यात्री अपना सामान लेकर बसों में सफर करते नजर आए। झांसी से उरई जाने वाली यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रक्षाबंधन से पहले रेलगाड़ियां रद्द होने से बसें खचाखच भरी हुई हैं।

ट्रेनों के रूट बदलने से यात्री परेशान, 4 से 5 घंटे हुए बर्बाद
उरई जाने वाले मनोज शुक्ला, अहमद खान, प्रियंका रानी का कहना है कि वह आराम से ट्रेन में सोते हुए यात्रा कर रहे थे। झांसी स्टेशन पर जब ट्रेन खड़ी हुई तो अचानक अनाउंसमेंट हुआ गोरखपुर एक्सप्रेस अब उरई नहीं जाएगी। यह सुनते ही हमारी नींद उड़ गई। तुरंत ट्रेन से उतरे और लोगों से मामले को समझा। फिर सीधा ऑटो पड़कर बस स्टैंड पहुंचे। बसों में खचाखच भीड़ है। खड़े होकर झांसी से उरई तक का सफर करना पड़ा। अचानक से ट्रेन के रूट बदल जाने से यात्रियों के चार से पांच घंटे खराब हुए।

लगातार रेल हादसों पर कांग्रेस ने रेल मंत्री पर कसा तंज

रेलवे ने प्रभावित यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए:

  • प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353
  • कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015
  • मिर्जापुर: 054422200097
  • इटावा: 7525001249
  • टुंडला: 7392959702
  • अहमदाबाद: 07922113977
  • बनारस सिटी: 8303994411
  • गोरखपुर: 0551-2208088
  • लखनऊ: 8957024001

Similar News