AI Engineer Suicide Case: बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रखा दिया है। इस मामले की जांच के लिए बेंगलुरु पुलिस की टीम गुरुवार(12 दिसंबर) को उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंच गई। यह टीम एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी के मामले की जांच कर रही है। अतुल के सुसाइड नोट और वीडियो के आधार पर पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
घर पर ताला लगाकर भागे ससुराल वाले
वहीं बुधवार की रात बेंगलुरु पुलिस के पहुंचने से पहले निकिता के परिवार के लोग घर पर ताला लगाकर कहीं चले गए हैं। अतुल की सास बुधवार की रात मीडिया कैमरे में घर से निकलते वक्त हाथ जोड़ते हुए नजर आई। निकिता सिंघानिया के परिवार ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। निकिता की मां ने कहा, "मेरी बेटी कभी किसी को आत्महत्या के लिए नहीं कह सकती।" निकिता के चाचा ने कहा कि जब वह वापस आएंगी, तो हर सवाल का जवाब देंगी। निकिता के चाचा ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया।
हर एंगल से की जा रही है मामले की जांच
बेंगलुरु पुलिस ने कहा है कि इस केस के हर एंगल से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अतुल अपनी पत्नी के साथ वैवाहिक कलह से परेशान थे और इसी कारण उन्हें बार-बार यूपी आना पड़ता था। बता दें कि अतुल सुभाष के भाई विकास ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में निकिता सिंघानिया और अतुल के ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
भाई ने कहा- पुरुष एटीएम मशीन बनकर रह जाएंगे
अतुल के छोटे भाई विकास मोदी ने मामले पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा, "अगर यह जारी रहा तो पुरुष एटीएम मशीन बनकर रह जाएंगे।" उन्होंने सिस्टम में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। विकास ने कहा कि न्याय प्रणाली को निष्पक्ष होना चाहिए ताकि हर पक्ष की बात सुनी जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि झूठे आरोपों के चलते उनका भाई बेहद परेशान था और अंततः उसने अपनी जान दे दी।
ये भी पढें: अतुल सुभाष सुसाइड केस: पत्नी निकिता सिंघानिया समेत 4 पर FIR, बेंगलुरु पुलिस ने शुरू की तफ्तीश
माता-पिता बोले- बुढ़ापे का सहारा छिन गया
अतुल के माता-पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे बेटे को लगातार टॉर्चर किया गया। अतुल की मां ने कहा, "हमने अपना बुढ़ापे का सहारा खो दिया। उसे बहुत प्रताड़ित किया गया, लेकिन उसने कभी कुछ नहीं कहा।" अतुल के पिता ने कहा कि हमारी न्याय प्रणाली कमजोर है, "हमारा बेटा अपना पक्ष सबके सामने रख गया, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला।
सुसाइड नोट में लिखी दिल दहला देने वाली बातें
अतुल सुभाष ने अपनी मौत से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। वीडियो में उन्होंने कहा, "मैं जो पैसा कमा रहा हूं, उसी का इस्तेमाल मुझे बर्बाद करने में हो रहा है। मुझे न्याय चाहिए।" उनकी बातों ने सिस्टम पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने कहा कि अतुल लगातार मानसिक दबाव में थे। उनकी पत्नी और ससुराल वाले उनसे हर महीने 1 लाख रुपए की मांग कर रहे थे।