Asaduddin Owaisi Relationship Advice: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AsaduddinOwaisi) ने कुरान का जिक्र कर भारत समेत दुनियाभर के मुस्लिमों को नसीहत दी। रविवार को हैदराबाद में पार्टी की रैली में उन्होंने कहा कि मर्दानगी इसमें नहीं कि बीबी कुछ कहे तो उस पर गुस्सा करें या डांटें, बल्कि मर्दानगी इसमें है कि औरत कुछ कहे तो चुपचाप सुनकर बर्दाश्त कर लेना चाहिए। 

बीबी की कमाई पर आपका कोई हक नहीं
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने रैली में मौजूद अपने समर्थकों से कहा- ''मैंने पहले भी कई बार कहा है, इस पर कई बार मुझे कुछ लोगों का गुस्सा भी सहना पड़ा। मेरे दोस्तों कुरान में कहीं नहीं लिखा कि आपकी बीबी कपड़े धोए या खाना बनाए या झाडू मारे या घर आने पर आपका सिर दबाए। बल्कि कुरान में तो यहां तक जिक्र है कि बीबी की कमाई पर उसके शौहर का कोई हक नहीं है, लेकिन पति की आमदनी में उसका पूरा हक है, क्योंकि आदमी के नहीं रहने पर वही पूरा घर चलाती है।'' 

हम अपनी बीबी से अच्छा सलूक करें
ओवैसी ने कहा- ''कई लोग अपनी बीबी को खाना नहीं पकाने या खाने में कोई कमी रहने या नमक ज्यादा पड़ने पर डांटते हैं। यह कहीं नहीं लिखा है और जो उसके बाद घर की औरत के साथ मारपीट और बर्बरता करते हैं। अगर आप पैगंबर साहब के सच्चे चाहने वाले हैं और उनके बताए रास्ते पर चलना चाहते हैं तो आपसे कहूंगा कि हम अपनी बीबियों से अच्छा सलूक करें। मर्द हजरात को मर्द बनना होगा। मर्दानगी इसमें नहीं कि बीबी कुछ कहे तो उस पर गुस्सा करना है, बल्कि मर्दानगी इसमें है कि बीबी कुछ कहे तो चुपचाप सुनकर बर्दाश्त करें। अरे बीबी घर की इज्जत है। उसने बच्चों को पैदा किया है। वही कर चलाती है।''

परिवार को वक्त दीजिए
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आजकल हम क्या करते हैं। रात को घर जाते हैं और दोस्तों से देर तक फोन पर बात करने लगते हैं। जबकि आपकी बीबी और मां घर पर इंतजार कर रही होती है। मेरे भाइयों पर बात को समझिए। परिवार को भी थोड़ा वक्त दीजिए।