Amazon Ram Temple Prasad Controversy: जानी मानी ई कॉमर्स कंपनी एमेजॉन मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। एमेजॉन ने अपने प्लेटफॉर्म पर बेचे जानी वाली मिठाइयों को श्रीराम मंदिर अयोध्या प्रसाद के नाम से लिस्ट किया था। इसी बात को लेकर सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA)ने अब एमेजॉन को नोटिस जारी किया है। अथॉरिटी का आरोप है कि कंपनी ने व्यापार बढ़ाने के लिए भ्रामक तरीके का इस्तेमाल किया है।
कंपनी को सात दिन के भीतर देना होगा जवाब
CCPA ने एमेजॉन को सात दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा है। अथॉरिटी ने कहा है कि अगर ई कॉमर्स कंपनी तय समय में नोटिस का जवाब नहीं देती है तो इसके खिलाफ कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एमेजॉन ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि अब कपंनी ने अपनी वेबसाइट से प्रसाद के नाम से लिस्ट सभी प्राेडक्स हटा लिया है।
CAIT ने दर्ज कराई थी शिकायत
एमेजॉन के खिलाफ कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने शिकायत दर्ज कराई थी। CAIT ने अपनी शिकायत में कहा था कि एमेजॉन ने अपने उपभोक्ताओं को भ्रमित किया है। ई कॉमर्स कंपनी ने मिठाइयों को राम मंदिर अयोध्या प्रसाद नाम दिया, जबकि अभी तो मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह भी नहीं हुआ है। ऐसे में कंपनी प्रसाद कैसे बेच सकती है।
CCPA ने कहा गलत है एमेजॉन का तरीका
CCPA ने कहा है कि एमेजॉन ने मिठाइयों को बेचने के लिए जिस तरीके का इस्तेमाल किया है वह गलत है। कंपनी की ओर से गलत नाम से मिठाइयों को लिस्ट किया गया है। इससे उत्पादों की वास्तविकता को लेकर ग्राहकों को गुमराह करने जैसी स्थिति बन गई है। इससे ग्राहकों का उत्पादों को खरीदने का निर्णय प्रभावित हुआ है। अगर प्रोडक्ट का विवरण ठीक से दिया गया होता तो हो सकता है कि ग्राहक इसे नहीं खरीदते।