दक्षिणी राज्यों से नहीं होगा भेदभाव: कोयंबटूर में गृहमंत्री अमित शाह का आश्वसन; तमिलनाडु के CM स्टालिन को दिया करारा जवाब

गृहमंत्री अमित शाह बुधवार (26 फरवरी) को कोयंबटूर रैली में की। CM एमके स्टालिन के आरोपों का जवाब दिया। साथ ही कहा, परसीमन के बाद लोकसभा में दक्षिण के किसी राज्य का प्रतिनिधित्व कम नहीं होगा।;

Update:2025-02-26 18:39 IST
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाहChandragiri Teerth, Vinyanjali Ceremony, Union Home Minister Amit Shah, Acharya Vidyasagar Maharaj Smriti
  • whatsapp icon

Amit Shah Tamil Nadu Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तमिलनाडु दौरे पर हैं। बुधवार (26 फरवरी) को कोयंबटूर में हुई एक रैली में उन्होंने बड़ा दावा किया है। कहा, परिसीमन के कारण तमिलनाडु सहित किसी भी दक्षिणी राज्य के संसदीय प्रतिनिधित्व में कोई कमी नहीं आएगी। परसीमन के मुद्दे को लेकर दक्षिण भारत में सियासत तेज है। क्षेत्रीय पार्टियों को लोकसभा में प्रतिनिधित्व कम होने की चिंता सता रही है। 

क्या है परिसीमन, क्यों परेशान हैं राजनीतिक दल 
परिसीमन की प्रक्रिया 2026 में शुरू होनी है। इसमें देशभर के राज्यों में आबादी के अनुसार वहां से निर्वाचित होने वाले लोकसभा सांसदों की संख्या निर्धारित की जाती है। माना जा रहा है कि उत्तर भारत की अपेक्षा दक्षिण में आबादी ग्रोथ कम है। इसलिए नए परसीमन में वहां के लोकसभा सांसदों की संख्या भी घट सकती है।

 

सीएम स्टालिन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक 
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने 5 मार्च को चेन्नई में परिसीमन प्रक्रिया को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक को वह दक्षिणी राज्यों पर लटकी तलवार के रूप में प्रदर्शित करना चाहते हैं। लेकिन बैठक से पहले गृहमंत्री अमित शाह कोयंबटूर पहुंचे और आश्वस्त किया कि किसी राज्य का प्रतिनिधित्व कम नहीं किया जाएगा। 

दक्षिणी राज्यों को मिलेगा उचित प्रतिनिधित्व 
कोयंबटूर की रैली में अमित शाह ने कहा, दक्षिण भारत की जनता को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने आपके हितों को ध्यान में रखते हुए तय किया है कि किसी राज्य में कोई सीट कम नहीं होगी। लोकसभा की जो भी सीटें बढ़ेंगी, दक्षिणी राज्यों को भी उनका उचित हिस्सा मिलेगा। 

CM स्टालिन के आरोपों का जवाब 
केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कोयंबटूर, तिरुवन्नामलाई और रामनाथपुरम में BJP कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के उस आरोप का खंडन किया, जिसमें स्टालिन ने केंद्र सरकार द्वारा तमिलनाडु की केंद्रीय निधि रोके जाने की बात कही है। अमित शाह ने बताया, एमके स्टालिन के यह आरोप निराधार हैं। मोदी सरकार ने 5 साल में तमिलनाडु को 5 लाख करोड़ रुपए दिए हैं।

तमिलनाडु में बनेगी NDA सरकार 
अमित शाह ने कहा, मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर ऐसे आरोप अक्सर लगाते हैं, लेकिन तमिलनाडु के साथ असली अन्याय तो यूपीए सरकार में हुआ है। क्योंकि, उस समय केंद्र से आपके राज्य को अपेक्षाकृत कम राशि मिली है। अमित शाह ने दावा किया 2026 में तमिलनाडु में NDA की सरकार बनने जा रही है। हम यहां भी भाई-भतीजावाद समाप्त करेंगे। आप लोग तैयार हो जाइए। नई सरकार तमिलनाडु में एक नए युग की शुरुआत करेगी।  

एमके स्टालिन का तर्क 
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 25 फरवरी को दावा किया है कि लोकसभा सीटों का आसन्न परिसीमन किया जाना है। इसमें दक्षिणी राज्यों का प्रतिनिधित्व कम करने की साजिश रची जा रही है। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए उन्होंने 5 मार्च को चेन्नई में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु में पंजीकृत सभी 40 राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों और प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। 

Similar News