अमित शाह का पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान पर पलटवार: कहा -पाकिस्तान और कांग्रेस का एजेंडा एक जैसा

Amit Shah on Pakistan: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है। ख्वाजा ने कहा कि वह भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की बहाली चाहते हैं, जैसा कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस चाहते हैं। इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। शाह ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस का एजेंडा एक जैसा है।
'राहुल गांधी भारत-विरोधी ताकत के साथ खड़े'
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान से फिर से साबित हो गया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान का एजेंडा एक जैसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हर उस ताकत के साथ खड़े होते हैं जो भारत विरोधी है और देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान ने कहा कि राहुल गांधी हर भारत-विरोधी ताकत के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पाकिस्तान पिछले कुछ वर्षों से एक ही भाषा बोल रहे हैं। चाहे वह एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगना हो या भारतीय सेना पर सवाल उठाना, दोनों का मकसद एक है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का आर्टिकल 370 और 35A पर कांग्रेस और JKNC के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है। इस बयान ने पुनः यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी। पिछले कुछ वर्षों से राहुल गाँधी देशवासियों की भावनाओं…
— Amit Shah (@AmitShah) September 19, 2024
जानें, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने आर्टिकल 370 पर क्या कहा?
आसिफ ने कहा कि वह भी अनुच्छेद 370 की बहाली चाहते हैं, जैसा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का एजेंडा है। इस बयान के बाद भारतीय राजनीति में हलचल मच गई है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद से वहां की राजनीति पहले से ही गरमाई हुई है। इस बयान से कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पाकिस्तान और कांग्रेस के एजेंडा (Pakistan and Congress agenda) की तुलना करते हुए बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोला है।
कांग्रेस बोल रही पाकिस्तान की भाषा: तरुण चुग
ख्वाजा आसिफ के बयान पर बीजेपी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि इस बयान से साफ हो गया है कि राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को बढ़ावा दे रहे हैं। चुग ने कहा कि यह दोनों पार्टियां पाकिस्तान का कठपुतली हैं। दोनों पार्टियों भारत की संप्रभुता पर हमला कर रहे हैं।
कश्मीर में हॉट टॉपिक है आर्टिकल 370
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अनुच्छेद 370 की बहाली को अपना मुख्य चुनावी मुद्दा बनाया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर उनकी गठबंधन सरकार बनती है, तो वह 370 को वापस लाने की कोशिश करेंगे। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की सरकार बन सकती है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस-NC गठबंधन की सरकार कश्मीर में बनती है तो 370 की बहाली संभव है। पाकिस्तानी मीडिया में भी यह बयान सुर्खियों में है।
कश्मीर में अब नहीं होगी 370 की वापसी : अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि जब तक केंद्र में मोदी सरकार है, तब तक अनुच्छेद 370 की वापसी संभव नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब न तो अनुच्छेद 370 लौटेगा और न ही आतंकवाद पनपेगा। उन्होंने कांग्रेस पर देश की संप्रभुता को कमजोर करने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि भारत की जनता कांग्रेस की इस नीति को समझ चुकी है। आर्टिकल 370 और आतंकवाद (Article 370 and terrorism) को लेकर केंद्र सरकार का रुख स्पष्ट है।
उमर अब्दुल्ला और बीजेपी की बहस
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के इस बयान पर टिप्पणी की है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उमर ने कहा कि हमें अपने चुनावों में पाकिस्तान की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी लोकतंत्र की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। वहीं, बीजेपी नेताओं ने उमर अब्दुल्ला के इस बयान को राजनीतिक पैंतरा बताया।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS